आईसीएसई परीक्षा में रीजेन्सी के छात्रों ने किया टॉप

इण्टर में आयुष व हाई स्कूल में स्नेहल ने बने टॉपर
चित्र परिचय-आयुष श्रीवास्तव व स्नेहल श्रीवास्तव।
सीतापुर। आईसीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम रविवार को घोषित हुआ। जिसमें रीजेंसी पब्लिक स्कूल के हाईस्कूल के आयुष श्रीवास्तव व सूरज शाख्य ने 98.2प्रतिशत के साथ पहला, वैभव सिंह ने 98प्रतिशत के अंक प्राप्त कर दूसरा, जिज्ञासू त्रिवेदी ने 97.4प्रतिशत के अंक प्राप्त कर तीसरा, अनुभूति श्रीवास्तव ने 97.2प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा, नैना तेजवानी 97प्रतिशत अंक के साथ पांचवा, दक्ष तलरेजा ने 96.8प्रतिशत के साथ छठा, तन्मय गुप्ता, हर्ष रस्तोगी, फाहिया शाहनवाज ने 96.2प्रतिशत के साथ सातवां, विधी गोल, अकृति, हर्ष रस्तोगी, ने 95.8प्रतिशत अंक के साथ आठवां, अंशिका वर्मा, अनमोल राज सिंह, कृति राजवंशी ने 95प्रतिशत अंक के साथ नौवा स्थान प्राप्त किया।

वहीं रिजेंसी पब्लिक स्कूल के इंटरमीडिएट के स्नेहल श्रीवास्तव ने 97प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला, शार्थक जायसवाल 95.25प्रतिशत के साथ दूसरा, अंशिम वर्मा ने 94.25प्रतिशत के साथ तीसरा, अंशिता, हर्षित अग्रवाल ने 93.75प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा, अदिति टंडन ने 93प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवा, शाम्य राहुल ने 92.75प्रतिशत अंक प्राप्त कर छठा, चक्षिता होतवानी ने 92प्रतिशत अंक प्राप्त कर सातवां, यशस्वी जायसवाल ने 91.5प्रतिशत अंक प्राप्त कर आठवा, अभिताभ मिश्रा ने 91.25प्रतिशत अंक प्राप्त कर नौंवा, अल्जुवेरा फातिमा ने 91प्रतिशत अंक प्राप्त कर दसवां स्थान प्राप्त किया।




