उत्तर प्रदेशलखनऊ

बीएनएसडी पब्लिक स्कूल के छात्र का आईपीएस मे हुआ सेलेक्शन

बीएनएसडी पब्लिक स्कूल के छात्र का आईपीएस मे हुया सेलेक्शन
अभिभावकों ने विद्यालय पहुचकर विद्यालय परिवार को दी बधाई

बिसवा/सीतापुर। सुखद अनुभव और विद्यालय द्वारा बच्चों के प्रति जो परिणाम दिया जाता है। वह वास्तव में विद्यालय के शिक्षकों व प्रबन्ध तंत्र के लिए अनुकरणीय होता है। ऐसा ही सुखद अनुभव जब हुया बिसवा तहसील मे वर्ष 2000 मे तैनात रहे। पीसीएस अधिकारी अनिल चतुर्वेदी का सुपुत्र देवेश चतुर्वेदी जो कि बीएनएसडी पब्लिक स्कूल पठानी टोला का छात्र रहा जिसका सिलेक्शन आईपीएस मे हुया है। ऐसे परिवार के संस्कारित अभिभावक जब अपनी खुशी का इजहार करने विद्यालय पधारे तो विद्यालय प्रबंध तंत्र व विद्यालय की प्रधानाचार्या का सीना गर्व से ऊंचा हो गया। गर्व है अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंध तंत्र को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button
Close