गन्ना भरा ट्रक की स्टेयरिंग हुई फेल, अज्ञात कारणों से लगी आग से आठ बीघा जला गन्ना

गन्ना भरा ट्रक की स्टेयरिंग हुई फेल
बिसवां/सीतापुर। मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे एक ओवरलोड गन्ना भरा ट्रक यू.पी.78 बी टी 3751 बिसवां सुगर फैक्ट्री को जा रहा था। जब वह सुबह लगभग आठ बजे बहराइच-सीतापुर मार्ग पर सदरपुर थाना अन्तर्गत फरदापुर चौराहे पर पहुंचा तभी अचानक ट्रक का स्टेयरिंग फेल हो गया तथा ओवरलोड ट्रक सड़क की दाहिनी ओर दुकानों के बीच होता हुआ सड़क किनारे खेत की मिट्टी में जा धंसा। मिट्टी में अचानक धंसने पर झटका लगने से ट्रक में लदा ओवरलोड बहुत सारा गन्ना सड़क व जमीन पर आ गिरा। गनीमत रही कि सुबह का समय होने से चौराहे पर ज्यादा चहल पहल नहीं थी वरना बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।
गौरतलब है कि यह इस प्रकार की कोई पहली या नयी घटना नहीं है। इस प्रकार की अनेक घटनाएं आये दिन घटती रहती हैं परन्तु जिम्मेदार आंखो पर पट्टी बांधे रहते हैं, जिससे धड़ल्ले से दिन रात गन्ना भरे ओवरलोड ट्रक रोडों पर दौड़ लगाते रहते हैं। अनेकों बार कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं। बताते चलें कि दि बिसवां सेक्सरिया सुगर फैक्ट्री को गन्ना सप्लाई के लिए क्षेत्र में दर्जनों गन्ना क्रय केन्द्र हैं जहां से ट्रकों पर ओवरलोड गन्ना लादकर सुगर फैक्ट्री को सप्लाई किया जाता है लेकिन दिन रात ओवरलोड ट्रकों पर जिम्मेदारों की रहमोकरम से धड़ल्ले से ऐसे वाहन सड़कों पर दौड़ते हैं जिनसे आये दिन दुर्घटनायें होती हैं। आखिर कब रुकेंगी ऐसी घटनाएं।
अज्ञात कारणों से लगी आग से आठ बीघा जला गन्ना
सकरन/सीतापुर। थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों से लगी आग से आठ बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गयी, किसानों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। थाना क्षेत्र के गडौसा गांव निवासी सरिता देवी व इसी गांव निवासी शिवराम के गन्ने के खेत में सोमवार की देर साम अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी, जिससे दोनो का आठ बीघा गन्ना जलकर राख हो गया। दोनों किसानों ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है। इस अग्निकांड में दोनो किसानों का करीब डेढ लाख से ऊपर का नुकशान होना बताया जा रहा है। एसओ मुकेश वर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है।




