उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

खुरूमपुर पावर हाउस के गांवों में विद्युत व्यवस्था बद से बदतर, अधिकारियों का ध्यान सिर्फ अवैध वसूली और उपभोक्ताओं के शोषण पर

खुरूमपुर पावर हाउस के गांवों में विद्युत व्यवस्था बद से बदतर, अधिकारियों का ध्यान सिर्फ अवैध वसूली और उपभोक्ताओं के शोषण पर

रविवार शाम को घंटों ठप्प रही नारायणपुर फिडर की विद्युत आपूर्ति

समग्र चेतना

लखनऊ। विद्युत वितरण खंड शेष द्वितीय के करूं पुर पावर हाउस से पोषित नारायणपुर फीडर की विद्युत सप्लाई का इन दिनों काफी बुरा हाल है यही नहीं लखनऊ के आसपास भी ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत सप्लाई व्यवस्था भी इन दिनों काफी लचर अवस्था में है। जिम्मेदार अफसर कानों में उंगली डाले बैठे हैं उनका ध्यान सिर्फ धन उगाही में और उपभोक्ताओं का शोषण करने में हैं।

दिनभर कटौती के बाद नारायणपुर फीडर की विद्युत सप्लाई रविवार शाम को लगभग 5 से 6 घंटा बंद रही। लेकिन ना तो इससे उपखंड अधिकारी सरोसा भरोसा को कोई मतलब है और ना ही इंद्रलोक कृष्णानगर में बैठे अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता को।

वही अगर किसी भी जानकारी के लिए उपखंड अधिकारी सरोसा भरोसा से बात करने के लिए या विद्युत सप्लाई के बारे में जानकारी करने के लिए फोन मिलाएं तो एसडीओ महोदय सीयूजी नंबर तक उठाना उचित नहीं समझते हैं जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह आदेश है कि सभी विभागों के अधिकारी अपना सीयूजी नंबर जरूर उठाएंगे और जनता की समस्या का समाधान करेंगे। लेकिन सरोसा भरोसा के उपखंड अधिकारी अमन तिवारी के लिए मुख्यमंत्री के आदेश भी शायद मायने नहीं रखते हैं।

यही दशा है कि नारायणपुर फीडर की विद्युत सप्लाई दिन-ब-दिन बद से बदतर होती जा रही है आए दिन फाल्ट का बहाना बनाकर विद्युत सप्लाई घंटों बंद कर दी जाती है। नारायणपुर फीडर के उपभोक्ता विद्युत कटौती को लेकर काफी परेशान है। अगर बिल जमा करने में थोड़ा सा भी बिलम्ब हो जाता है तो उसका कनेक्शन काटने में बिजली विभाग जरा सी भी देर नही करता। रविवार को लगभग शाम 5 बजे से बंद विधुत सप्लाई 8 बजे तक चालू नही हो पाई जिसके चलते सहिजनपुर, मवई पड़ियाना, तिर्वा, सादुल्लानगर, पुरही, सहित दर्जनों गाँव अधेरे में रहे।

Related Articles

Back to top button
Close