धूमधाम से मनाया गया मदर्स डे

धूमधाम से मनाया गया मदर्स डे
बिसवां/सीतापुर। सेंट जेवियर स्कूल में मदर्स दे धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सभी माताओं का सम्मान किया तथा छात्र-छात्राओं ने विभिन गायन एवं नृत्य कर अपनी माताओं को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिस में सभी माताओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया, विजेताओं को प्रधानाचार्य डॉ मंजू सिंह सिकरवार ने पुरस्कार देकर सम्मान किया।
इस शुभ अवसर पर कुछ माताओं ने अपने अनुभव भी साझा किए और बच्चों को अपना आशीर्वाद भी दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ मंजू सिंह सिकरवार, व्यवस्थापक संत विजय सिंह, संजय सिंह, कोऑर्डिनेटर शाश्वत पांडे, अध्यापक प्रगति मिश्रा, ज्योति सिंह, आशी मिश्रा, वैशाली शुक्ला, रजत भरद्वाज, जितेंद्र कुमार, संदीप वर्मा एवं अनूप कुमार सहित अन्य जन उपस्थित रहे।




