उत्तर प्रदेशलखनऊ

बारिश के साथ घने बादल छाए रहे उपजिलाधिकारी की चालू रही कार्यवाही

बारिश के साथ घने बादल छाए रहे उपजिलाधिकारी की चालू रही कार्यवाही

गोपाल तिवारी
मोहम्मदी खीरी –  थाना हाजा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 243/2022 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना पसगवां खीरी से संबंधित अभियुक्त शब्बीर खां पुत्र इरशाद खां व बाबू खां पुत्र इरशाद खां निवासीगण ग्राम बरैंची नवीन थाना उचौलिया निवर्तमान थाना पसगवां जनपद खीरी द्वारा अपराध से अर्जित की गई चल अचल संपत्ति को अंतर्गत धारा 14(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्तीकरण की कार्यवाही उप जिलाधिकारी डा अवनीश कुमार मोहम्मदी के निर्देशन में तहसीलदार सुशील शुक्ला व प्रभारी निरीक्षक थाना पसगवां थाना मोहम्मदी द्वारा ग्राम सहिजना थाना उचौलिया में किया गया है कार्यवाही के दौरान घने बादलों के साथ बारिश होती रही प्रतीत होता है कि उपजिलाधिकारी डा अवनीश कुमार अपने कर्तव्य पथ से किसी भी मुसीबत में पीछे हटने वाले नहीं हैं ।

Related Articles

Back to top button
Close