उत्तर प्रदेशलखनऊ

पांचवे दिन कैडेट्स को बताए गए यातायात के नियम

चित्र परिचय-प्रशिक्षण में मौजूद में एनसीसी कैडेट्स

सीतापुर। 22उप्र बटालियन एनसीसी के आठ दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 223 के 5 वें दिन 18नवम्बर को 11 बटालियन पीएसी में 14 कालेजों के लगभग 550 एनसीसी कैडेटों को 22 बटालियन के कमान अधिकारी के निमंत्रण पर यातायात उप निरीक्षक राम जतन यादव द्वारा संबोधित किया गया। इस दौरान उनके द्वारा कैडेटों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। सुरक्षित यातायात के लिए उन्हें भी अपनी बात रखने का अवसर दिया गया।

उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना रोकने में कैडेटों की भूमिका अहम है। कैडेटों से जिम्मेदार बनने और समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने का भी आह्वान किया। सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग होना चाहिए। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होने का मतलब है कि आप अपनी जीवन की सुरक्षा के प्रति सजग है। यातायात नियमों का पालन कर सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सकता है।

दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, ट्रिपल राइडिग न करने, निर्धारित गति में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। बिना लाइसेंस के गाड़ी न चलाए और न ही चलाने दें। बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट व कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। नशे में किसी को वाहन न चलाने दें। यातायात नियमों का पालन कर खुद सुरक्षित रहने के साथ ही दूसरों को भी सुरक्षित रखा जा सकता है। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा ष्के नारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर कैप्टन केके वर्मा ,ले0 खान शादाब जमीर ,ले0 पवन यादव आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Close