उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार
मृतक ऋतिक पाण्डेय के परिवार से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल
लखनऊ। सपा के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को दोपहर मृतक ऋतिक पाण्डेय के परिवार से मिलकर उनका ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया। सपा के डेलिगेशन में मुख्य रूप से बलिया के सांसद सनातन पांडे, स्थानीय सांसद आरके चौधरी, विधायक रविदास मेहरोत्रा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पूजा पांडे, पूर्व विधायक संतोष पांडे, सपा नेता कौस्तुभ तिवारी पूर्व, मंत्री अभिषेक मिश्रा सहित कई क्षेत्रीय एवं जिला स्तर के नेता शामिल रहे।
परिवार से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सभी सपा नेताओं ने सरकार से पीड़ित परिवार के लिए सुरक्षा के साथ-साथ उचित आर्थिक मदद की मांग की। साथ ही सरकार और पुलिस प्रशासन को घेरते हुए सपा नेताओं ने इस हत्या का जिम्मेदार पुलिस को ठहराया।