उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

सरोजनीनगर से बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह ने दर्ज की बड़ी जीत

भाजपाईयों में जश्न का माहौल

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ! विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती में मशीनों से निकली भाजपा की सुनामी में सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से  भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह ने लगभग  पच्चीस हजार मतों के अंतर से सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा को हराकर जीत हासिल की है।उनकी जीत से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता जताते हुए एक दूसरे को बधाई दी है।वहीं प्रमुख दो दलों के अतिरिक्त हाशिये पर आए सभी प्रत्याशी इस चुनावी सुनामी में बह गए।

तमाम वायदों तथा लुभावने नारों को दरकिनार कर मतदाताओं ने भाजपा पर विश्वास जताया।

खामोशी का लबादा ओढ़े रहकर मतदान करने वाले मतदाताओं का रुख भांपना मुश्किल बना रहा।सुबह से शुरू हुई मतों की गिनती का रुझान जानने के लिए लोग मोबाईल तथा टीवी देखते रहे। किसी भी हुड़दंग से निपटने के लिए कस्बा सहित प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल अलर्ट मोड़ में दिखाई पड़ा।

वहीं भाजपा नेता शिव शंकर सिंह चौहान ” शंकरी, राजेश सिंह चौहान, कुंवर राजेन्द्र सिंह चौहान, अतुल सिंह माखन, किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार तिवारी ” रिंकू, प्रधान खुरूमपुर सन्तोष सिंह, किसान नेता शिव कुमार सिंह चौहान चच्चू, भाजपा नेता राजकुमार सिंह चौहान, मनोज सिंह चौहान सहित तमाम भाजपा नेताओं ने राजेश्वर सिंह की जीत पर खुशियाँ मनाई और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयाँ दी।

Related Articles

Back to top button
Close