उत्तर प्रदेशपंजाबब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊसमग्र समाचार

नगर निगम द्वारा रहीमाबाद मार्ग में कराये जा रहे गड्ढा मुक्त कार्य का निरीक्षण

लवकुश रावत पार्षद प्रतिनिधि, दीक्षा चौरसिया अवर अभियन्ता नगरनिगम व नरेन्र्द सिहं सरदार ठेकेदार व सुनील सिहं यादव समाजसेवी रहीमाबाद द्वारा मुआयना कराते हुए

अर्जुन सिहँ /समग्र चेतना संवाददाता

सरोजनीनगर । रहीमाबाद से सरोजनीनगर मार्ग का डामरीकरण का निर्माण कार्य नगर निगम द्वारा कराया गया था । विगत वर्ष से नहर पर बनी रोड़ में बड़े—बड़े गडढे होते चले गये, जिसमें से निकलना मुश्किल हो रहा था । उक्त रोड़ की दिनोदिन दशा और दुर्दशा बिगड़ती चली जा रही है । ग्रामवासियों द्वारा पूर्व में की गयी शिकायत पर नगर निगम द्वारा बरसात के पहले कार्य शुरू कराया गया, परन्तु सड़क में बने बड़े—बड़े गडढ़ों में बरसात का पानी भर जाने से आवागमन अत्यधिक बाधित होने लगा ।

सुनील कुमार यादव समाजसेवी एवँ भाजपा कार्यकर्ता द्वारा नगर निगम व क्षेत्रीय पार्षद से की गयी शिकायत पर दीक्षा चौरसिया, अवर अभियन्ता नगर निगम, पार्षद प्रतिनिधि लवकुश रावत व नरेन्र्द सिहँ सरदार ठेकेदार सँग रहीमाबाद नहर पर हो रहे सड़क के जीर्णोधार में हो रही खामियों का स्थलीय निरीक्षण सरोजनीनगर से रहीमाबाद गाँव तक किया गया । सड़क पर बने बड़े—बड़े गडढों में पत्थर गिटटी करने पर बल दिया गया । पार्षद प्रतिनिधि द्वारा ठेकेदार से तत्काल कार्य शुरू करने और रोड़ के सारे गडढों को भरकर रोलर चलवाकर उन्हें बराबर कराने को कहा । इस पर ठेकेदार द्वारा विभागीय रनिंग भुगतान न होने के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है । दीक्षा चौरसिया द्वारा ठेकेदार को आश्वासन दिया गया कि सड़क का कार्य मानक के अनुसार गुणवत्ता को दृष्टिगत रखते हुए करायें, कार्य भुगतान हेतु अधिकारियों से वार्ता की जायगी ।

Related Articles

Back to top button
Close