उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

नैमिष के विकास में हीलाहवाली बदार्श्त नही- अनीता ंिसह

नोडल अधिकारी ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

सीतापुर। प्रमुख सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की नोडल अधिकारी अनीता सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान उन्होंने पूर्व में मंत्री समूह की बैठक में मिली शिकायतों की विभागावार गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने नैमिषारण्य में बनाये जा रहे कारिडोर एवं उसके जीर्णोद्वार के लिये प्रगति की स्थिति की जानकारी करते हुये संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी कार्य समय से गुणवत्तापरक ढंग से पूर्ण किये जायें, जो भी कार्यदायी संस्थाएं कार्य कर रही है उसका भौतिक सत्यापन अवश्य करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही एवं हीलाहवाली क्षम्य नही होगी। उन्होंने गौवंश के टैगिंग कार्य की जानकारी लेते हुये संबंधित को निर्देश दिये कि जो भी पशु सड़कों पर घूम रहे हैं उनके मालिकों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाये। पालतू जानवर सड़कों पर घूमनें से दुर्घटना का अभाव बना रहता है और जो भी गौशालाएं बनी हैं उसमें पशुओं को संरक्षित किया जाये। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गों पर बड़ी गाड़िया निकलती है, जहां पशुओं के घूमनें से ट्रैफिक बाधित होता ही है और दुर्घटना की सम्भावना अधिक बनी रहती है। ट्रैफिक सुविधाएं सुदृढ़ होगीं तभी आवागमन अच्छा होगा। उन्होंने मुंशीगज में सरस्वती विद्या मन्दिर के पास जल निकासी की स्थिति की जानकारी लेते हुये संबंधित को निर्देश दिये कि पानी की निकासी के लिये हर सम्भव उचित व्यवस्था की जाये, जिससे जलभराव की स्थिति को रोका जा सके।
नोडल अधिकारी ने कहा कि शहर में स्थित मछली मण्डी को आबादी से कहीं दूसरी जगह स्थापित किया जाये एवं जहां कहीं भी इसको स्थापित करें वहां पर साफ-सफाई की उचित व्यवस्था करें। लालबाग शहीद पार्क का सौन्दर्यीकरण कराये जाने हेतु इसकी कार्ययोजना पहले से तैयार किये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से पुराने चिकित्सालय भवन की स्थिति की जानकारी लेते हुये निर्देश दिया कि चिकित्सालय हेतु नए भवन के प्रस्ताव को भेजा जाये। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग द्वारा मरम्मत सड़कों की स्थिति का जायजा लेने के साथ-साथ सड़क मरम्मत हेतु शासन द्वारा आवंटित बजट, उसके सापेक्ष व्यय व कार्य की प्रगति की गहन समीक्षा करते हुये संबंधित को निर्देश दिये कि सड़क मरम्मत संबंधी जो भी कार्य कराये जायें, उसका स्थलीय एवं भौतिक सत्यापन अवश्य करें। उन्होंने डीपीओ से रेड जोन के अन्तर्गत आने वाले कुपोषित बच्चों की जानकारी करने के साथ-साथ रेड जोन से यलो जोन में लाने हेतु बच्चों को किस तरह का पोषाहार दिया जा रहा है की भी जानकारी की। उन्होंने कहा कि बच्चों के खान-पान की स्थिति अच्छी होनी चाहिये तभी बच्चा रेड जोन से यलो जोन में आ पायेगा।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी अनुज सिंह, सीडीओ अक्षत वर्मा, डीएफओ बृज मोहन शुक्ला, एडीएम राम भरत तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 राजीव दीक्षित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बाक्स
और जब अधिकरियों की अनुपस्थित कम देख भड़की नोडल अधिकारी
महमूदाबाद तहसील सभागार में समीक्षा बैठक के लिए पहुंची जिले की नोडल अधिकारी व प्रमुख सचिव खाद्य एवं सुरक्षा एवं औष्धि प्रशासन मातहतों को देख भड़क उठीं। प्रमुख सचिव को यहां लहरपुर, बिसवां और महमूदाबाद तहसीलों की बाढ़ से बचाव एवं राहत कार्यों की समीक्षा करनी थी। इसके साथ ही उन्हें रामपुर मथुरा ब्लाक के बाढ़ प्रभावित इलाके का निरीक्षण करना था। नाराज प्रमुख सचिव बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किए बगैर बैठक से ही वापस चली गईं। प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन व जिले की नोडल अधिकारी अनीता सिंह को शुक्रवार को जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण व समीक्षा बैठक करने महमूदाबाद पहुंची। यहां तहसील सभागार में बैठक में हिस्सा लेने वाले अधिकारियों की संख्या कम देखकर प्रमुख सचिव का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और वे बैठक कक्ष से बाहर निकल आईं। थोड़ी देर एसडीएम कार्यालय में बैठीं तब तक जिलाधिकारी भी वहां पहुंच गए। वहीं पर गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाना था। इसके बाद एसडीएम कार्यालय से प्रमुख सचिव तहसील सभागार में पहुंची जहां जिलाधिकारी अनुज सिंह के साथ सीडीओ अक्षत वर्मा, एडीएम राम भरत तिवारी, एसडीएम लहरपुर अनुपम मिश्र, महमूदाबाद मिथिलेश त्रिपाठी, बिसवां पीएल मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला खाद्य अधिकारी मौजूद मिले। कम संख्या में अधिकारियों को देखकर प्रमुख सचिव भड़क उठीं और मीटिंग छोड़कर बाहर निकल गईं। इसके बाद रामपुर मथुरा ब्लाक के अखरी गांव के प्रस्तावित निरीक्षण को देखे बगैर जिला मुख्यालय रवाना हो गईं।

Related Articles

Back to top button
Close