उत्तर प्रदेशलखनऊ

बंथरा नगर पंचायत रामचौरा मतदान केंद्र पर महिलाओं ने मतदान अधिकारी पर लगाया जबरन मतदान कराने का आरोप

राहुल तिवारी

लखनऊ! बंथरा नगर पंचायत के रामचौरा स्थित मतदान केन्द्र पर दो महिलाओं ने मतदान अधिकारी पर जबरन मतदान करने का आरोप लगाया है। महिलाओं का आरोप था कि मतदान अधिकारी ने उनसे मतदान पत्र छीनकर कमल के निशान पर मोहर लगाकर बैलेट बॉक्स में डाल दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही कई प्रत्याशी और भारी संख्या में मतदाता मौके पर पहुंच गये और मतदान अधिकारी को बदलने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर तक चले हंगामें के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और मतदान अधिकारी बदलने का आश्वासन दिया। जिसके बाद आक्रोशित मतदाता शांत हुए।

बंथरा नगर पंचायत के महात्मागांधी नगर वार्ड के बूथ संख्या-एक पर यहीं के रहने वाली किरन व सावित्री अपना-अपना वोट डालने गई थी। किरन व सावित्री का आरोप है कि जब वह मतपत्र लेकर वोट डालने जा रही थी। तभी मतदान अधिकारी ने उनसे मतपत्र ले लिया और कमल पर मुहर लगाकर मतपेटी में डाल दिया। किरन और सवित्री ने इसकी जानकारी मौके पर मौजूद मतदान अभिकर्ता केतकी रावत को दी। केतकी ने इसका विरोध करते हुए उन्हें दुबारा मतदान करने की मांग की। लेकिन जब मतदान अधिकारी ने उन्हें दुबारा मतदान करने के अनुमति नही दी तो उसने इसकी जानकारी अपने प्रत्याशी को दे दी। सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल होते ही कई प्रत्याशी व दर्जनों मतदाता इकठ्ठा हो गये और जमकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामें की खबर मिलते ही पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपित मतदान अधिकारी को बदलने का आश्वासन दिया। जिसके बाद आक्रोशित मतदाता व प्रत्याशी शांत हुए।

Related Articles

Back to top button
Close