बन्थरा पुलिस ने अवैध खनन करते हुए दो डंपर व एक जेसीबी को किया सीज

राहुल तिवारी/समग्र चेतना
लखनऊ।बंथरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मिट्टी का अवैध खनन करते हुए दो डंपर व एक जेसीबी को किया सीज। बंथरा थाना प्रभारी सुखबीर सिंह भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम के सदस्यों में उप निरीक्षक मुन्नालाल, कॉन्स्टेबल अनुज चौधरी कूष्णदत्त मिश्रा सचिन देवल ने वाहन चालक राकेश कुमार पुत्र गंगा प्रसाद ग्राम कुरौनी उम्र करीब 42 वर्ष।
पप्पू पुत्र स्वर्गीय कृष्ण जबरेला थाना असोहा जनपद उन्नाव उम्र करीब 38 वर्ष शुक्रवार को समय करीब रात्रि 12:00 बजे सूचना पर ग्राम दराबगनगर बरकोता पहुंचा तो अवैध खनन विनोद शुक्ला के खेत में हो रहा था।मिट्टी का अवैध खनन मौके पर वाहन संख्या यूपी 35, 37,46 व यूपी 51,91,05 व जेसीबी यूपी 32 पीएन 21,70 अवैध खनन करते हुए मिले वाहनों को विरुद्ध अंतर्गत धारा 207 एमबी एक्ट के तहत सीज कर दिया।थाने के बाहर लाकर खड़ा किया गया तथा उक्त प्रकण के संबंध में खनन अधिकारी कार्यालय जिलाधिकारी लखनऊ को रिपोर्ट अलग से प्रेषित की गई है।



