ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

सीतापुर। महिला ऑगनबाड़ी कर्मचारी संघ उप्र द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रो की ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर डीएम को पत्र सौंपा गया। जिसमें संघ के पदाधिकारियों ने कहा है कि कम में पत्रांक सी-213 जि. कार्य,, बावि.परि./आ.बा.स्था. ग्रीष्मकालीन अवकाश 2023-24, 16 मार्च 2023 के क्रम में तेज धूप एवं गर्मी के बढ़ते प्रकोप के कारण 17मई 2023 से अग्रिम आदेश तक जनपद सीतापुर के आगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है, परन्तु आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 वर्ष के बच्चे ही आते है और अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण या किसी कक्ष में ही चलते है।
इस समय प्राथमिक विद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश है। उन्होने कहा कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के कारण प्राथमिक विद्यालय बंद है। प्राथमिक विद्यालय में पढने वाले बच्चों के छोटे भाई बहन आंगनबाड़ी केंद्र में उनके साथ आते थे, प्राथमिक विद्यालय बंद होने के कारण छोटे भाई बहन उनके साथ नहीं आ रहे हैं, इसके अलावा तेज धूप एवं बढ़ती गर्मी के प्रकोप के कारण कुछ अभिभावक अपने बच्चे को आंगनबाडी केंद्र पर नहीं भेज रहे हैं। पदाधिकारियों ने आगे कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र पर 3 से 6 वर्ष के छोटे बच्चे ही आते है और इस समय तेज धूप और गर्मी के प्रकोप से बचाने हेतु केंद्रों पर कोई सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि में पोषण ट्रैकर पर नियमित रूप से कार्य करना, ड्राई राशन वितरण करना, पल्स पोलियो, टीकाकरण, सर्वे, गृह भ्रमण आदि में कार्य सुचारू रूप से करते रहेंगे। इस मौके पर रामश्री राठौर, रचना पाण्डेय, उर्मिला राठौर, संतोष, नीता सिंह, हरिओम राजेन्द्र जिला संयोजक आदि लोग उपस्थित रहें।




