संदिग्ध परिस्थितियों में सड़के के किनारे मिला अधेड़ का शव, पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, कई घायल
संदिग्ध परिस्थितियों में सड़के के किनारे मिला अधेड़ का शव
महमूदाबाद/सीतापुर। जनपद में लोक निर्माण विभाग में रोड रोलर के चालक के पद पर तैनात अधेड़ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क के किनारे पड़ा मिला। एंबूलेंस की मदद से अधेड़ को इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद लाया गया जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
महोली थानाक्षेत्र के चौव्वा बेगमपुर निवासी गणेश दत्त (58) पुत्र हर दयाल मिश्र सीतापुर मुख्यालय पर पीडब्ल्यूडी विभाग में रोड रोलर चालक के पद पर तैनात थे। महमूदाबाद क्षेत्र के केदारपुर गांव में बन रही सड़क पर इन दिनों वे रोलर चला रहे थे। शनिवार की रात करीब एक बजे उनकी टीवीएस बाइक लखनऊ मार्ग पर थौरा गांव के पास पड़ी मिली और पास ही गणेश दत्त भी मरणासन्न हालत में पड़े मिले।
सूचना पर पहुंची एंबूलेंस आनन-फानन में गणेश दत्त को सीएचसी महमूदाबाद लाई जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, कई घायल
इमलिया सुल्तानपुर/सीतापुर। थाना क्षेत्र में हल्का नंबर एक के पड़रखा ग्राम मे दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर लाठी डण्डे चटकने लगे। मिली जानकारी के अनुसार रामेश्वर दयाल पुत्र गोवर्धन घर के बाहर बैठे हुए थे। तभी विपक्षी योगेश पुत्र राजाराम व सतीश, प्रमोद, कपिल पुत्र रामकिशुन ने लाठी डंडे से लैस घर के बाहर बैठे रामेश्वरदयाल के ऊपर हमला बोल दिया।
मार पीट होते देख 16 वर्षीय शिल्पी अपने बाबा को बचाने आई हमलावरों शिल्पी को भी मारा पीटा, जिससे रामेश्वर दयाल के सर में व शिल्पी के आंख में चोट आई है। किसी तरह जान बचाकर पीड़ित ने पुलिस को बताया। पुलिस ने मौके पर पंहुच कर दोनों पक्षों को थाने लेकर गयी। थाना प्रभारी मनीश कुमार सिंह ने दोनों पक्षों पर कार्यवाही करते हुए धारा 151 के तहत चालान कर दिया है।