उत्तर प्रदेशलखनऊ

गन्ना ट्राली से कुचलकर किसान की मौत,दो दिन पूर्व गायब हुए युवक का शारदा नहर में मिला शव

गन्ना ट्राली से कुचलकर किसान की मौत
गोंदलामऊ/सीतापुर। थाना संदना के अन्तर्गत रामगढ़ चीनी मिल के बाहर किसान विक्रम पासी पुत्र पुत्तू निवासी बिनौरा थाना नीमसार अपने दोस्त के साथ रामगढ़ चीनी मिल गन्ना लेकर आया था। चीनी मिल में लम्बी जाम लगी होने के कारण वह चीनी मिल से बाहर ही जाम में फँस गया। रात होने के कारण विक्रम अपने दोस्त राधेश्याम के साथ ट्राली के नीचे ही बिस्तर लगा कर सो गया।

मिली जानकारी के अनुसार विक्रम खुद का गन्ना लेकर चीनी मिल नहीं आया था। वह बस अपने मित्र राधेश्याम के साथ घूमने आया था। सुबह क़रीब चार बजे के समय जाम खुला तो ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को आगे बढ़ा दिया, जिससे विक्रम ट्राली के पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गयी। ट्रैक्टर चालक भी उसी के गाँव का बताया जा रहा है।

दो दिन पूर्व गायब हुए युवक का शारदा नहर में मिला शव
महमूदाबाद/सीतापुर। दो दिन पूर्व गायब हुए युवक का शव गुरुवार की दोपहर शारदा सहायक नहर की दक्षिणी नहर में उतराता दिखाई दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पचदेवरा चौबे गांव निवासी श्री प्रकाश (35) पुत्र प्यारेलाल मंगलवार की शाम घर से बाइक लेकर निकला था।

काफी देरतक जब प्रकाश घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। देररात प्रकाश की बाइक व चप्पल खोजबीन के दौरान शारदा सहायक नहर के सिहारुखेड़ा पुल के पास मिले। इसके बाद परिजनों ने नहर में खोजबीन शुरू की। गुरुवार की दोहपर शारदा सहायक दक्षिणी नहर में ख्वाभीपुर गांव के सामने युवक का शव उतराता दिखाई दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। शव की पहचान पचदेवरा चौबे निवासी श्री प्रकाश के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button
Close