स्कूल से बच्चा आत्मनिर्भर, संस्कारित, शिक्षित एवं पर्यावरण संस्कार लेकर निकले।
लोक भारती हरियाली अभियान के अंतर्गत नगर के प्रतिष्ठित उमा देवी चिल्ड्रेंस एकेडमी गुलौली रोड मोहम्मदी, जनपद लखीमपुर खीरी में दिनांक 17जुलाई2023 सोमवार अपराह्न 2बजे एक गोष्ठी हुई जिसकी अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या पुष्पा गुप्ता ने की,मुख्यातिथि/मुख्यवक्ता लोक भारती के राष्ट्रीय सह सम्पर्क प्रमुख कुँवर नीरज सिंह रहे,विशिष्ठ अतिथि लोक भारती के जिला संयोजक अतुल रस्तोगी, समाज सेवी हरिओम गुप्ता रहे,संचालन बरिष्ठ अध्यापक पी एस मिश्रा ने किया।
मोहम्मदी: लोक भारती हरियाली अभियान के अंतर्गत नगर के प्रतिष्ठित उमा देवी चिल्ड्रेंस एकेडमी गुलौली रोड मोहम्मदी, जनपद लखीमपुर खीरी में दिनांक 17जुलाई2023 सोमवार अपराह्न 2बजे एक गोष्ठी हुई जिसकी अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या पुष्पा गुप्ता ने की,मुख्यातिथि/मुख्यवक्ता लोक भारती के राष्ट्रीय सह सम्पर्क प्रमुख कुँवर नीरज सिंह रहे,विशिष्ठ अतिथि लोक भारती के जिला संयोजक अतुल रस्तोगी, समाज सेवी हरिओम गुप्ता रहे,संचालन बरिष्ठ अध्यापक पी एस मिश्रा ने किया।
मुख्यवक्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि पंचमहाभूत में धरती,जल,अग्नि,वायु,और आकाश से ही सृष्टि बनी हैं, इनका सन्तुलन ठीक रहेगा तो सब कुछ ठीक चलेगा और यदि यह असन्तुलित हुआ तो सब कुछ नष्ट होना शुरू हो जायेगा, अगर एक छोटी सी मधुमक्खी समूल नष्ट हो जाये तो धीरे धीरे हम सभी नष्ट हो जाएंगे, प्रकृति में हम सभी का महत्वपूर्ण योगदान है, हर छोटे बड़े सभी का, हमारे पूर्वजों ने बृक्ष लगाये और हमने वह काट दिए,अब जरूरत है उन्हें पुनः लगाने की क्योकि हम नही लगाएंगे तो पर्यावरण में असन्तुलन हो जायेगा, जरूरत है हमे पुरानी पद्धति को अपनाने की,जिसमें बृक्षों को देवता माना जाता है, पृथ्वी को माँ मानते हैं, अग्नि,वायु,जल,आकाश को देवता मानते हैं,।
हम छोटे छोटे कार्य करके बड़े कार्य सम्पादित कर सकते हैं हम सिंगल यूज प्लास्टिक का परित्याग करना होगा क्योंकि यह पूरी तरह से पर्यावरण को नुकसान पहुचा रही हैं, हम लोग प्रतिदिन अपने साथ कपड़े अथवा जूट का झोला लेकर चल सकते है, जिसमें रोजमर्रा की वस्तुएं रख सकते है पॉलीथिन को मना कर सकते है।बच्चों को अभी से संस्कारित करें कि वह बीज उगाना सीखें, आजकल आम का सीजन चल रहा है उन्हें खाने के बाद उनकी गुठलियां उचित स्थान पर रोपित करें, धीरे धीरे पौधा विकसित होगा,इसी तरह हम अन्य फलों के बीज संरक्षित कर सकते हैं।
बर्तमान में प्रकृति माँ बीमार हैं अब आवश्यकता है पर्यावरण संरक्षण की,जल संरक्षण की, नदी संरक्षण की।
लोक भारती के जिला संयोजक अतुल रस्तोगी ने मंगलवाटिका के बारे में विस्तार से बताया तथा कहा कि स्कूल द्वारा बच्चों को प्रेरित किया जाए कि वह कम से कम एक बृक्ष अवस्य लगाएं उनकी सेवा व सुरक्षा करें एक साल में जब वह थोड़ा विकसित हो जाये तो उसे पुरस्कृत करें व बच्चे के बार्षिक परीक्षाफल में कुछ अंक इस गतिविधि के जोड़ें, हम सभी को पर्यावरण के अनुकूल कार्य करने है, प्रकृति द्वारा हमे प्राप्त बस्तुओं का उपभोग हमे त्यागपूर्वक करना है, किसी भी बस्तु की अति से हम सभी को बचना हैं। मंगलवाटिका के पत्रक को क्लास टीचरों के माध्यम से बच्चों तक पहुचाये ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या पुष्पा गुप्ता ने कहा कि, लोक भारती द्वारा दिये गए सुझावों पर विद्यालय कार्य करेगा तथा बच्चों को प्रोत्साहित करेगा, विद्यालय द्वारा सघन बृक्षारोपण किया जायेगा, हमारा विद्यालय पहले भी बहुत से रचनात्मक कार्य करता रहा है जिसके लिए कई बार विद्यालय पुरस्कृत भी होता रहा है।
विद्यालय के संचालक सनी गुप्ता ने बताया कि हमारे विद्यालय में इस बार से गुरुकुल पद्धति में शिक्षा शुरू की गई हैं, जिसके अंतर्गत बच्चों पर पढ़ाई का कम से कम दबाब रहेगा,बच्चों में स्वयं से सीखने का हुनर विकसित होगा,बच्चे अपनी छमताओं को जानेगे, अपने आप को समझेंगे,अपनी खामियों को स्वयं से समझेंगे व उनमें कैसे सुधार करना है यह सीखेगें, तथा आत्म निर्भर बनेंगे।
इस सम्बंध में उन्होंने आये हुए अतिथियों को बच्चों की कक्षा में घुमाया जहाँ बच्चे स्वयं से पढ़ाई कर रहे थे,मुख्यअतिथि ने जब बच्चों से उनके पाठ्यक्रम के बारे में पूछा तो सभी बच्चों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ उनके प्रश्नों का जवाब दिया, जिस पर मुख्यअतिथि ने हर्ष व्यक्त किया व विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक/शिक्षिकायें बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।