उत्तर प्रदेश

बिजली काटने के बाद गहरु पॉवर हाउस का फोन हो जाता बंद,

 

  • गहरु पावर हाउस ने उपभोक्ता के फोन नम्बर को किया ब्लैक लिस्ट
  • फोन पर बिजली विभाग के अधिकारी देते गोलमोल जवाब

सरोजनीनगर-लखनऊ : पारा चढ़ने के बाद गर्म हो रहे मौसम की उमस भरी गर्मी के साथ ही बिजली समस्या भी बढ़ने लगी है। रातो रात दिन में भी बिजली की भारी कटौती सरोजनीनगर क्षेत्र के गहरु पावर हाउस से की जा रही हैं!। इससे उपभोक्ताओं में बिजली विभाग के प्रति काफी नाराजगी देखी जा रही है! वही ग्रामीणों के मुताबिक गहरु पावर हाउस से अटैच दरोगा खेड़ा , मिरानपुर पिनवट, चंद्रावल , नटकुर के अलावा कई गांव में 24 घंटे में से लगभग 20 घंटे भी सही रुप से बिजली नही मिल पा रही है!

अव्यवस्थाओं एवं लापरवाही का आलम यह है कि विभाग द्वारा हर घंटे 20 से 25 मिनट की अघोषित बिजली कटौती की जा रही है! बिजली आपूर्ति की समस्या होना तो दूर की बात अवर अभियंता से लेकर पॉवर हाउस तक के मोबाइल या तो बंद रहते या फिर कॉल रिसीव नहीं की जाती है। अगर उपभोक्ता बिजली समस्या की जानकारी करने के लिए फोन करते हैं तो उनका भी फोन ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाता है। इससे उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की सटीक जानकारी नहीं मिल पाती है।

सरोजनीनगर के गहरु पाव र हाउस से ग्रामीण क्षेत्रों में धान की रोपाई भी शुरु हो गयी है!ऐसे में बिजली समस्या किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं और बिजली न मिल पाने की वजह से गर्मी से राहत के लिए पंखा, कूलर, फ्रिज आदि शोपीस बन चुके हैं। यही नहीं बिजली आपूर्ति की वजह से अक्सर पानी की किल्लत का भी सामना करना पड़ रहा है। बिजली सप्लाई व अन्य समस्याओं की जानकारी के लिए जब कनेक्शन धारकों द्वारा पॉवर हाउस या जेई को फोन किया जाता है तो कॉल ही नहीं लगती,।

कभी मोबाइल बंद, तो कभी बिजी, अगर काल लग भी जाए तो रिसीव ही नहीं होती और कई उपभोक्ताओं के नंबर पावर हाउस ने ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है। और न कोई जनप्रतिनिधि न ही अधिकारी यहां की बिजली समस्या का निस्तारण कर पा रहा है! जिससे सभी को निर्धारित बिजली मिल सके।
————–
बोले जिम्मेदार

-इस संबंध में अवर अभियंता मनोज यादव से फोन से बात करने पर टालमटोल करते हुए कहां की समस्याएं आ रही हैं और मैं देखवा ले रहा हूं । इतना ही नहीं उपभोक्ताओं का नंबर ब्लैक लिस्ट में डालने की बात पर कहा कि मैं देखवा ले रहा हूं और अगर बिजली की समस्या आए तो आप लोग सीधे हमें फोन कर लीजिएगा।उधर अधिशासी अभियंता से फोन से बात की गई तो कहा मैं पावर हाउस में बात कर ले रहा हूं और जल्द से जल्द समस्या से निजात दिलाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Close