नए एवं पुराने स्वयं सेवकों के सम्मेलन का हुआ आयोजन

सीतापुर। बुधवार को आरएमपी महाविद्यालय में एनएसएस के नये स्वयं सेवको एवं पुराने स्वयं सेवकांे के संम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमंे नयंे स्वयं सेवकों का अभिमुखीकरण हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोे. रजनीकान्त श्रीवास्तव ने छात्र एवं छात्राओं को संम्बोधित करते हुए कहा कि एनएसएस के छात्रों को स्वैच्छिक रूप से सामाजिक कार्यो के प्रति सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। उन्होने सामाजिक सहभागिता पर बल दिया एवं इसेे अनुकरणीय बताया।
इस अवसर पर एनएसएस कंे प्रभारी डा. शालिनी साहनी एवं सह प्रभारी डा. विजय प्रकाश ने भी एनएसएस के कार्यो एवं उद्देशों पर प्रकाश डाला तथा आरएमपी महाविद्यालय के आन्तिरक प्रांगण में स्वच्छता शपथ भी दिलायी गयी। ज्ञात हो कि स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत राष्टीªय सेवा योजना ने वृहद स्वच्छता अभियान के उद्देशों की प्राप्ति के लिए 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचालित होने वाले शासन के मंशा के अनुरूप जन जागरूकता को संकल्पित है।
इसके लिए आज महाविद्यालय से सीतापुर ऑख अस्पताल तक पैदल या़त्रा एनएसएस के छात्र/छात्राओं के द्वारा निकाली गयी। सार्वजनिक स्थल व अस्पताल परिसर मंे कूडा,़ सिंगल यूज प्लास्टिक का निस्तारण जैसे महत्व पूर्ण मुद्दो पर चर्चा की गयी। उक्त कार्यक्रम सीएमओ सीतापुर एवं महाविद्यालय के एनएसएस के तत्वाधान मंे सम्पन्न हुआ जिसमंे लगभग 195 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य प्राघ्यापक भी उपस्थित रहे।



