उत्तर प्रदेशलखनऊ

ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत

  • हरौनी रेलवे क्रासिंग पर मिला शव
  • घर से शौच के लिए निकला था बाबूलाल

लखनऊ।बंथरा इलाके में सुबह शौच के लिए निकले एक मजदूर उम्र लगभग 58 वर्षीय अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई ।सुबह जब देर तक वापस नहीं लौटे तो घर वालो ने खोजबीन कि तो पता चला कि अधेड़ का शव रेलवे लाइन पर पड़ा हुआ है ।घटना की सूचना पर पहुंची हरौनी चौकी पुलिस ने अधेड़ के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बंथरा के हरौनी गांव निवासी बाबूलाल उम्र करीब 58 वर्ष बुधवार की सुबह शौच के लिए निकला था ।तभी इसी दौरान ह रौनी रेलवे स्टेशन से पहले व सई नदी की ओर स्थित बरगदीहा बाबा स्थल के पास बाबूलाल की ट्रेन की चपेट में आने से ट्रेन से कट कर मौत हो गई ।

घटना की सूचना रेलवे कर्मचारियों से मिली कि रेलवे ट्रैक पर किसी व्यक्ति की ट्रेन से कट कर मौत हो गई है सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ बाबूलाल के शव की शिनाख्त कराते हुए अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ।मृतक के दो लड़की व पांच लड़के है! जिसमें एक लड़के व दो लड़कियों की शादी हो चुकी है!मृतक बाबूलाल पेशे से मजदूर है ।

Related Articles

Back to top button
Close