उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊसमग्र समाचार

योग केवल आसन नहीं बल्कि जीवन का एक दर्शन है:वीरेंद्र रावत

योग केवल आसन नहीं बल्कि जीवन का एक दर्शन है:वीरेंद्र रावत

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पारख़ महासंघ के सरोजनी नगर विधान सभा अध्यक्ष ने अपने कार्यालय पर आयोजित किया योग

रौतापुर प्राथमिक विद्यालय में आयोजित योग कार्यक्रम में बच्चों ने भी किया योग

समग्र चेतना/ अक्षत सिंह चौहान

लखनऊ। योग केवल आसन नहीं बल्कि जीवन का एक दर्शन है योग स्वयं की स्वयं के माध्यम से स्वयं तक की यात्रा है सर्वे भवन्तु सुखिनः के साथ योग हमारे ऋषियों द्वारा विश्व व मानवता को दिया गया सबसे अमूल्य उपहार है उक्त विचार पारख महासंघ के सरोजनी नगर विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपने कार्यालय पर योग कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए।

वहीं रौतापुर प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या सरिता शर्मा ने विद्यालय में छात्रों के साथ योग किया।
योग दिवस के अवसर पर बन्थरा के हरौनी निवासी पारख महासंघ के सरोजनी नगर विधानसभा अध्यक्ष विरेंद्र रावत ने अपने साथियों के साथ अपने कार्यालय पर योग किया। इस दौरान उन्होंने योगासन भी किया साथ ही योग को अपने जीवन में शामिल करने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया। विरेंद्र रावत ने कहा कि योग केवल आसन नहीं बल्कि जीवन का एक दर्शन है योग स्वयं की स्वयं के माध्यम से स्वयं तक की यात्रा है सर्वे भवन्तु सुखिनः के साथ योग हमारे ऋषियों द्वारा विश्व व मानवता को दिया गया सबसे अमूल्य उपहार है। वहीं नारायणपुर गाँव के मजरा रौतापुर प्राथमिक विद्यालय में वहाँ की प्रधानाध्यापक सरिता शर्मा ने भी बच्चों के साथ योग किया।

Related Articles

Back to top button
Close