श्री राम लिमिटेड शुगर मिल द्वारा उपज बढ़ाओ इनाम पाओ अभियान की शुरुआत हुई

लखीमपुर खीरी संवाददाता- गोपाल तिवारी
मोहम्मदी खीरी – श्री राम लिमिटेड शुगर यूनिट अजबापुर के जोन रामपुर मिश्र रीजन मोहम्मदी में प्रगतिशील कृषक विवेक कुमार सिंह के गन्ने का प्रदर्शन शाहपुर जागीर में हुआ जिसमें कृषकों को कृषक विवेक कुमार सिंह के प्रदर्शन प्लाट को दिखाया गया तथा इस अवसर पर मिल से रीजनल हेड अनिल सिंह चौहान ने कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी किसान भाइयों को अपने खेतों में गन्ने की अधिक उपज लेने हेतु संकल्प लेना चाहिए जिसमें गन्ने की वैज्ञानिक खेती के सभी उपायों को बताया जिसमें अधिक उपज प्राप्त हो सके जानकारी दी की मिल द्वारा इनाम प्रतियोगिता चल रही है जिसमें जो कृषक 1500 से 2000 कुंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन करता है उन्हें रुपए 15000 व जो प्रसाद 2000 से 2500 कुंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन करता है उन्हें रुपया 25000 का पुरस्कार मिलेगा और जो कृषक 2500 कुंटल प्रति हेक्टेयर से अधिक उत्पादन प्राप्त करेगा उन्हें रुपया 50000 पुरस्कार मिल के द्वारा प्राप्त होगा तथा इस प्रतियोगिता का नाम उपज बढ़ाओ इनाम पाव प्रतियोगिता है इस मौके पर अनिल सिंह रेजनल हेड , शेलेन्द्र सिंह जोनल प्रभारी , गन्ना विभाग की ओर से अंजुल ,प्रदीप , संजीव व क्रषक मोहित पांडे, अशोक चतुर्वेदी , अनूप सिंह , महेश वर्मा , अनुज त्रिपाठी , विवेक सिंह , जशवंत सिंह , क्रषन कुमार शुक्ला आदि लोग मोजूद रहे