उत्तर प्रदेशकानपुरलखनऊ

वेद मामला: कैसे सुलझेगी आत्महत्या या हत्या की पहेली?

गले नही उतर रही है बंथरा पुलिस की थ्योरी

राहुल तिवारी

लखनऊ। बन्थरा थाना क्षेत्र के सहिजनपुर गाँव से सोमवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक का शव बुधवार को उन्नाव के थाना बेहटा मुजावर में हाईवे के किनारे मिलने के बाद पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है जबकि वेद का शव जिन परिस्थितियों में मिला वह तो हत्या की वारदात की ओर इशारा कर रहे हैं।

अगर पुलिस की थ्योरी को सच मान भी लें तो सवाल यह उठता है कि यदि वेद को आत्महत्या ही करनी थी तो वह अपने घर या गांव के बाग में भी कर सकता था इसके लिए उसे आखिर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे तक जाने की क्या जरूरत पड़ गयी? और अगर उसने आत्महत्या की तो आखिर कौन सी वजह थी जिसने उसे यह कदम उठाने को मजबूर कर दिया क्योंकि घर वाले तो ऐसी किसी स्थिति से इंकार कर रहे हैं।

आखिर यह पहेली कैसे हल होगी कि वेद ने आत्महत्या की या फिर उसकी हत्या की गई? साथ ही पुलिस को इसका भी जवाब देना होगा कि आखिर वो आखिरी फ़ोन कॉल किसकी थी जिसके बाद वेद अपने घर से निकला और फिर वापस नही लौटा।

गौरतलब हो कि सहिजनपुर गाँव निवासी रवि प्रकाश जो सहिजनपुर गाँव के पूर्व प्रधान भी रह चुके हैं उनका छोटा भाई वेद प्रकाश उम्र लगभग 28 वर्ष लखनऊ में बालागंज के एक मेडिकल स्टोर पर नौकरी करता था। परिजनों के मुताबिक सोमवार शाम को वेद प्रकाश जब घर आया खाना खाने के बाद अपने परिवार के साथ आराम कर कर रहा था तभी लगभग रात 10 बजे उसके फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था और वह अपनी बाइक से घर से बिना बताये कहीं चला गया था।

देर रात के बाद भी वेद प्रकाश जब वापस नहीं लौटा तो भाई रवि पाल सहित परिवार के व मोहल्ले के लोगों ने पता किया और जब वेद प्रकाश के नम्बर पर फोन मिलाया गया तो उसका नम्बर स्वीच मिला। सुबह तक पता न चलने पर बडे़ भाई रवि प्रकाश ने इसकी लिखित शिकायत बन्थरा थाने में दी पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश शुरू की। बुधवार को उन्नाव पुलिस को हाइवे किनारे शव होने की सूचना मिली, मौके पर पहुंची बेहटा थाने की पुलिस ने शव की शिनाख्त वेद 28 वर्ष निवासी लखनऊ के रूप में करने के बाद इसकी सूचना बंथरा पुलिस को दी।

वेद के घर जब उसकी मौत की खबर पहुची तो पूरे गांव में मातम का माहौल हो गया। वेद के परिजनों में भी चीख पुकार मच गई। पोस्टमार्टम के बाद उन्नाव पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया था। बंथरा पुलिस पीएम रिपोर्ट का हवाला देकर घटना को आत्महत्या बता रही है जबकि मृतक के परिजनों का कहना है कि वेद की हत्या हुई है आखिर इस मामले की उच्चस्तरीय जांच से अफसर क्यों पीछे हट रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Close