उत्तर प्रदेशलखनऊ
वकील को मारने के लिए दौड़ाया

वकील को मारने के लिए दौड़ाया
समग्र चेतना
लखनऊ। दिनेश सिंह एडवोकेट पुत्र स्व महादेव सिंह ग्राम सभा गढ़ी चुनौती थाना बंथरा ने थाने पर मुकदमा लिखाया है कि बीती 7 मई को समय लगभग 1:30 बजे अपने दरवाजे पर खड़ा था। तभी गांव के ही अखिलेश सिंह पुत्र काले सिंह उर्फ शिव कुमार सिंह घर पर चढ़कर कहने लगे तुम अपने आपको बहुत लगाने लगे हो तुम्हारी नक्शे बाजी मैं सही कर दूंगा।
मैंने मना किया तो मां बहन की गालियां देने लगे। जब मैंने गाली देने से मना किया तो अखिलेश सिंह मेरे दरवाजे पर लगी ईट उठाकर मुझे मारने के लिए दौड़ा लिया मैं भागकर घर में घुसकर जान बचाई।पुलिस मामले की छानबीन करके कारवाही कर रही है।




