UP जनहित व्यापार मण्डल के व्यापारियों को मेदान्ता अस्पताल में इलाज पर मिली छूट: ओमप्रकाश शर्मा

सेमिनार में सीनियर मैनेजर ने की घोषणा
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ । उ०प्र० जनहित व्यापार मण्डल, सरोजनी नगर लखनऊ जहाँ व्यापारियों के सुखदुःख में सदैव तत्पर रहता है, वहीं व्यापारियों हितों को सर्वोपरि दृष्टिगत रखते हुए उनके स्वास्थ्य सेवाओं के मद्देनजर लखनऊ में स्थित बेमिशाल मेदान्ता हास्पिटल जिसकी ख्याति चहुंओर परिलक्षित है,उसके मार्केटिंग मैनेजर महेन्द्र पाल सिंह के सहयोग से ओमप्रकाश शर्मा प्रदेश अध्यक्ष ने क्षेत्र के व्यापारियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कई कैम्पों का आयोजन कराया गया जिसमें व्यापारियों के साथ-साथ जनमानस ने उच्चस्तरीय सुविधाओं के लिए विख्यात मेदान्ता अस्पताल के अनुभवी डाक्टरों से कैम्प में जाकर निःशुल्क अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया गया।
मेदान्ता अस्पताल के डायरेक्टर/ हृदय रोग विशेषज्ञ डा० आर० के० सरन एवं धर्मेन्द्र सिंह द्वारा ओमप्रकाश शर्मा प्रदेश अध्यक्ष, उ०प्र० जनहित व्यापार मण्डल के पदाधिकारी एवं व्यापारियों को मेदान्ता अस्पताल के कांफ्रेन्स हाल में बृहस्पितवार को होने वाले सेमिनार में आमन्त्रित किया गया, जिसमें बड़़ी संख्या में व्यापारियों ने प्रतिभाग किया। सेमिनार में डाक्टरों द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियों से अवगत कराया तथा व्यापारियों की शंकाओं का समाधान किया गया। सीनियर मार्केटिगं मैनेजर महेन्द्रपाल सिहं ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि मेदान्ता अस्पताल में इलाज कराये जाने पर, जो भी व्यापारी अपना कार्ड बनवाएगा, उसे ओपीडी में 50%, समस्त जांचों में 15%, अस्पताल में भर्ती होने पर बेड चार्ज में भी 15% छूट के साथ ही अस्पताल की वाहन पार्किंग का शुल्क मुफ्त रहेगा । सेमिनार में हुई इस घोषणा से व्यापारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे




