तीन तेल टैंकरों में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने सूझबूझ से टाली बड़ी दुर्घटना

समग्र चेतना/ रजत पांडे
सरोजनी नगर | राजधानी लखनऊ में बीते शुक्रवार को सरोजनीनगर में स्थित सुभम पैलेस के सामने पार्किंग एरिया में उस समय हड़कंप मच गया, जब इंडियन ऑयल अमौसी बॉटलिंग प्लांट के तीन तेल टैंकरों में अचानक भीषण आग लग गई। यह घटना दोपहर लगभग 12:01 बजे सामने आई, जब कंट्रोल रूम सरोजनी नगर को कॉलर (मो. 8127504156) द्वारा आग लगने की सूचना दी गई।सूचना मिलते ही फायर स्टेशन सरोजनी नगर से प्रभारी अग्निशमन अधिकारी फायर टेंडर (UP32G2945) के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। आग की भयावहता को देखते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ ने सभी नजदीकी फायर स्टेशनों को अलर्ट करते हुए अतिरिक्त फायर टेंडर और वाटर बाउज़र भेजने के निर्देश दिए।
घटनास्थल पर इंडियन ऑयल के तीन टैंकर — CG12BE1512, UP78HT7668 और CG16CJ7065 — पूरी तरह से आग की चपेट में थे। तत्काल फोम टेंडर की सहायता से अग्निशमन टीम ने आग बुझाने की कार्यवाही प्रारंभ की। साथ ही इंडियन ऑयल प्लांट से पानी की आपूर्ति लेकर रणनीतिक रूप से काम किया गया।आलमबाग फायर स्टेशन से एक टेंडर और करम फैक्ट्री की सेफ्टी टीम ने भी मौके पर पहुँचकर समन्वय में सहायता की। लगभग एक घंटे की मेहनत, सूझबूझ और त्वरित प्रतिक्रिया के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। सौभाग्य से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।मुख्य अग्निशमन अधिकारी के कुशल नेतृत्व और विभाग की तत्परता ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
अग्निशमन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि ज्वलनशील पदार्थों के पास सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत 112 पर संपर्क करें।




