महार्षि दधीचि कुंड तीर्थ पर हुआ भव्य संन्यासी पूजन
महार्षि दधीचि कुंड तीर्थ पर हुआ भव्य संन्यासी पूजन
पंचकोसी परिक्रमा में उमड़ा जनसैलाब
मिश्रिख/सीतापुर। महर्षि दधीचि की तपोस्थली पर त्रयोदशी को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सन्यासी पूजन बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
संन्यासी पूजन फाल्गुन मास की त्रयोदशी को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीर्थराज अर्चना समिति ने संन्यासियों का पूजन व अर्चन किया गया पंचकोसी परिक्रमा के तीसरे दिन फाल्गुन मास की त्रयोदशी को दधीच कुंड तीर्थ पर तीर्थ राज अर्चना समिति के पुरोहित राहुल शर्मा उर्फ़ गोपाल कृष्ण द्वारा सन्यासियों का पूजन करवाया गया जिसमें डाक्टर रंजीत दिक्षित व ब्लॉक प्रमुख रामकिंकर पाण्डेय ने पत्नी गौरी पाण्डेय परिवार के साथ तथा पूर्व विधायक ओमप्रकाश गुप्ता की पुत्र वधू प्रिंयका गुप्ता आदि कस्बा वासियों ने सन्यासियों का चंदन वंदन किया और अंगवस्त्र के साथ फल मेवा मिष्ठान आदि चीजें दक्षिण स्वरूप भेंट की सन्यासी महंत सच्चिदानंद नंद गोपाल, गुरु गुरु संत रुक्मणी संत आदि भारी संख्या में संत गढ़ उपस्थित रहे, जिसमें मिश्रित के सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।
तीसरे दिवस भी जारी रहे भण्डारे
पंचकोसी होली पर इतना मेला के तीसरे दिवस भी पूरे नगर में भंडारों का आयोजन निरंतर चलता रहा जिसमें मिश्रित देहात भाजपा मंडल अध्यक्ष भास्कर मिश्रा का लगातार तीसरे दिन भंडारा अनवरत जारी रहा वही ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडे द्वारा भी भंडारे का आयोजन किया गया तथा अन्य भक्त गणों द्वारा भी पंचकोसी परिक्रमा के चारों तरफ भंडारे वितरण करते दिखाई दिए
होली परिक्रमा मेला महोत्सव में होंगे रंगारंग कार्यक्रम
जिलाधिकारी अनुज सिंह व क्षेत्रीय सांसद अशोक रावत व क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव की पहल पर इस बार होली मेले में कई नए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। दूर जगहों के कलाकार अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। बीते वर्ष किये गये कार्यक्रमों में से इस बार फेरबदल किया गया है।
इन हस्तियों के होगा आगमन
1 मार्च को गायन, मालनी अवस्थी व वंदना मिश्रा तथा कथक कुमकुम आदर्श। 12 मार्च को भी गायन उर्मिला पाण्डेय व कथक सुरभि सिंह, विभा सिंह तथा बरसाने की होली पंडित मुरारी लाल शर्मा। 13 मार्च सा रे गा मा पा के लिटिल चौम्पस के चौम्पियन तनमय चतुर्वेदी तथा युवा लोक गायिका मैथली ठाकुर। 14 मार्च को भजन गायन अनूप जलोटा व गायन सुचिता पाण्डेय। 15 मार्च को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन। जिसमे डा. हरिओम पवार दिल्ली, शशिकांत यादव मध्यप्रदेश, डा. सर्वेश अस्थाना, लखनऊ, गौरी मिश्रा नैनीताल, रमेश विश्वहार छत्तीसगढ़, हेमंत पाण्डेय कानपुर, गौरव चौहान इटावा, मणिका दुबे जबलपुर, दमदार बनारसी वाराणसी से तथा संयोजक जगजीवन राम मिश्रा आदि कवि कविता पाठ करेंगे।