उत्तर प्रदेशखेलपंजाबभविष्य के नेतामनोरंजनराजनीतिराज्यलखनऊसमग्र समाचार

एमडीएम बनाते समय कुकर फटने से झुलसे तीन रसोइया, गौवंशों के अवशेष मिलने से गांव में मच हड़कंप

सीतापुर। रामकोट थाना क्षेत्र के स्थित प्राथमिक विद्यालय में खाना बनाते समय कुकर फटने से रसोईया सहित दो लोग झुलस गए हैं जिनको जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है हालांकि एक की हालत सामान्य होने पर उसका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है वहीं दो अन्य लोगों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रामकोट थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर मैं सुबह बच्चों के लिए खाना बनाया जा रहा था गैस की भट्टी पर रखे कुकर के अचानक फटने से 3 लोग झुलस गए हैं जिन को जिला अस्पताल लाकर उपचार के लिए भर्ती कराया गया झुलसने वालों में रसोईया जगन्नाथ उम्र 50 वर्ष व पुष्पा देवी 45 वर्ष व चन्द्राणी 50 झुलस गए हैं जिनको विद्यालय परिवार द्वारा जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है मौके पर एमडीएम के जिला प्रभारी भी पहुंचे हैं चिकित्सकों ने सभी की हालत खतरे से बाहर बताई है।

गौवंशों के अवशेष मिलने से गांव में मच हड़कंप
हिन्दू संगठनों ने की कार्रवाई की मांग
सीतापुर। मछरेहटा थाना क्षेत्र में एक गांव के अंदर गौवंशो के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। खेतों में गौवंशो के अवशेष कुत्तों द्वारा खोदकर बाहर निकालते ही ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवो को एकत्र करवाकर डॉक्टरों को पोस्टमार्टम के लिए बुलवाया। गांव में अवशेष मिलने की सूचना पाकर हिन्दू संगठनों ने भी वहां घेराबंदी कर इस प्रकरण में शामिल लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। ग्रामीणों ने इलाके के ही कुछ अज्ञात लोगों पर वारदात को अंजाम देने की आशंका जतायी है। घटना मछरेहटा थाना क्षेत्र की है। यहां के ग्राम गोपालपुर इलाके में गांव के बाहर गया प्रसाद के खेत में कुत्तों द्वारा अवशेषों को नोचा जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने जब गौवंशो को देखा तो ग्राम प्रधान सहित मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी पर हिन्दू संगठन बड़ा हुनमान मंदिर के महंत बाबा प्रीतमदास महाराणा भी भक्तों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस विभाग के कर्मचारियों और हिन्दू संगठन के लोगो के बीच बातचीत के बाद पुलिस ने डॉक्टरों की मदद से शवो का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें जमीन में दफनावाया और मामले में आवश्यक कार्यवाई का आश्वशन दिया है। ग्रामीण रमेश पांडेय ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पड़ोसी गांव के निवासी सरवन पुत्र मल्लर सहित 5 अन्य अज्ञात लोग बांका और रस्सी लेकर कल यानी बुधवार को देखे गए थे लेकिन ग्रामीणों को देखकर वह चले गए थे। सीओ मिश्रिख़ सुशील यादव का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले में सामने आए व्यक्तियों की संलिप्ता की जांच की जा रही है जल्द ही जांच कर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Close