उत्तर प्रदेशलखनऊ
खोखा तोड़कर हजारों का सामान चोरी

सकरन/सीतापुर। कस्बे में थाने से चंद कदमों की दूरी पर चोरों ने पान का खोखा तोड कर दस हजार का सामान चोरी कर ली। कस्बा निवासी चन्द्रकुमार की पान की दुकान का खोखा थाने से चंद कदम की दूरी पर मेन रोड के किनारे स्थित है।
बीती रात बेखौफ चोरों ने खोखे की पीछे की फंटी तोड कर उसनें रखा पान मसाला, बीडी, सिगरेट आदि समेत करीब दस हजार की कीमत का सामान चोरी कर ले गये। सुबह चोरी की जानकारी होने पर चन्द्रकुमार ने सकरन थाने पर तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।




