थाना बिजनौर: होली के त्योहार को लेकर बैठक

अर्जुन सिंह
लखनऊ । थाना बिजनौर के अर्न्तगत सम्मिलित ग्रामों के सम्भ्रान्त एवँ प्रमुख व्यक्तियों के साथ होली त्योहार के सम्बन्ध में एक बैठक आज दोपहर 11.00 बजे आयोजित की गयी । इसमें विनय कुमार द्विवेदी, सहायक पुलिस आयुक्त, कृष्णानगर द्वारा बैठक में आए गणमान्य लोगों का अभिवादन करते हुए, आने वाले होली के पावन पर्व पर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रखने पर सबसे सहयोग करने की अपेक्षा की।
होली के महत्व के बारे में चर्चा करके, त्योहार में आपसी प्रेम और सौहार्द बनाये रखने और शासन के दिशा—निर्देशों का पालन करके, होलिका स्थल पर अराजक तत्व कोई गड़बड़ी ना कर पाये, इसके लिए थानाध्यक्ष के पास पुलिस/ पीएसी की पूर्ण व्यवस्था रहेगी ।
वेद प्रकाश यादव व राहुल कनौजिया रहीमाबाद ने होली में पूर्व के विवाद की विस्तार से चर्चा की तथा गुरुप्रसाद यादव, प्रधान चन्र्दावल ने होली का स्थान लक्ष्मण खेड़ा में बदले जाने, एवँ पवन सिहँ पूर्व प्रधान द्वारा बताया गया कि मुल्लाही खेड़ा में किशन लोधी द्वारा होली की सरकारी जमीन पर गेहूँ डालकर कब्जा कर रखा है, और नटकुर में महिलाओं और पुरुषों की अलग—अलग होली भी जलाई जाती है ।
मनोज कुमार भदौरिया, थानाध्यक्ष बिजनौर ने गणमान्य लोगों से अपने —अपने गाँव की दी गयी शिकायतों का सँज्ञान लेकर होलिका स्थल पर जाकर समस्यायों का समाधान करने का आश्वासन दिया, इस अवसर पर रघुबीर प्रधान, शिवसागर यादव प्रधान, सोनू सैनी, प्रधान प्रतिनिधि, रोहित शर्मा प्रधान, नदीम अहमद मँडल उपाध्यक्ष भाजपा, हनुमान सिहँ किसान नेता एवँ सुनील कुमार यादव “मेजर” रहीमबाद आदि सम्र्भान्त लोग उपस्थित रहे ।



