रोजगार मेले का आयोजन 18 को, सामान्य सुविधा केन्द्र का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठायें

रोजगार मेले का आयोजन 18 को
सीतापुर। जिला रोजगार सहायता अधिकारी अमित कुमार ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय के प्रांगण में 18मई को प्रातः 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा असिस्टेन्ट मैनेजर, ब्लाक हेड, कम्प्यूटर ऑपरेटर, टेलीकॉलर, सुपरवाइजर आदि पदो के लिए प्रतिभाग किया जाना है। जिसमें हाईस्कूल, इण्टर स्नातक, व आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य हो, का चयन वेतनमान 10हजार से 15हजार तक के पदो पर किया जायेगा।
इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र एवं फोटो सहित उक्त तिथि को रोजगार मेले में प्रतिभाग करें। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला सेवायोजन कार्यालय सीतापुर से सम्पर्क कर सकते है। तद्दिनांक को युवाओं की कॅरियर काउन्सिलिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसके लिए आने जाने हेतु कोई मार्ग व्यय आदि देय नहीं होगा।
सामान्य सुविधा केन्द्र का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठायें
सीतापुर। उपायुक्त उद्योग ने जनपद के दरी निर्माण से जुडे़ उद्यमियों बुनकरों को जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत एक सामान्य सुविधा केन्द्र का लोकापर्ण बिसवॉ तहसील के ग्राम भगवानपुर माफी, पोस्ट-गुरेरा में मुख्यमंत्री द्वारा किया जा चुका है। उक्त केन्द्र पर रॉ मटेरियल बैंक जिसमें दरी निर्माण में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न प्रकार के धागे बिक्री हेतु उपलब्ध है। डिजाईनिंग एवं सैम्पलिंग सेन्टर जहॉ से उद्यमी बने बनाये सैम्पल प्राप्त कर सकते है अथवा अपने डिजाईन अनुसार सैम्पल तैयार करवा सकते हैं।
कामन प्रोसेसिंग सेन्टर तथा डिस्प्ले एवं एग्जीविशन सेंन्टर की सुविधा का लाभ दरी उद्यमी बायर्स को अपने उत्पादों के सैम्पल आर्कषक रूप से प्रस्तुत करते हुए अच्छा व्यवसाय कर सकते हैं। उक्त समस्त सुविधायें उचित मूल्य एवं निर्धारित दरों पर सभी दरी उद्यमियों के लिए उपलब्ध है। समस्त दरी उद्यमियों से अपेक्षा है कि उक्त सामान्य सुविधा केन्द्र का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठायें। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय-जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, सराय मल्हुई एवं मे0 बिसवॉ बुनकर वेलफेयर सोसाइटी, ग्रा0 भगवानपुर माफी, पो0 गुरेरा बिसवॉ से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।




