उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

अनियंत्रित होकर गन्ना भरा ट्रक पलटा, एक किशोरी की मौत, दो घायल

सीतापुर। तालगांव थाना क्षेत्र में गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस हादसे में ट्रक के नीचे दबकर 13 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई जबकि दो अन्य किशोरियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। जेसीबी की मदद से प्रशासन ने रेस्क्यू कराकर सभी घायलों को बाहर निकलवाया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से सड़क पर फैले गन्ने को किनारे कराकर सड़क को खाली कराया और बंद रहे यातायात को पुनः सुचारू रूप से शुरू करा दिया है।

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार होने में सफल रहा है। घटना थाना तालगांव इलाके की है। यहां गन्ने से भरा एक ओवरलोड ट्रक कस्बे में जाकर पलट गया जिससे दर्दनाक हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक, लहरपुर इलाके से गन्ना क्रय केंद्र से गन्ना लोड कर एक ट्रक बिसवां चीनी मिल की तरफ जा रहा था। बीती रात लहरपुर बिसवां मार्ग पर न्यामुपुर गांव के पास मोड़ पर चालक ने ट्रक से अपना नियंत्रण खो दिया और अचानक वह कस्बे के किनारे पलट गया।

ट्रक के पलटने से भरा हुआ गन्ना पूरी सड़क पर फैल गया। जिससे पास से गुजर रही 3 किशोरियां उसी मलबे में दब गईं। स्थानीय लोगों ने गन्ने को हटाकर एक किशोरी को बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गन्ने के नीचे कई लोगों के दबे होने की सूचना पर आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और क्रेन की मदद से गन्ना हटाकर दो अन्य किशोरियों को भी बाहर निकाला जो कि गंभीर रूप से घायल हो चुकी थीं। हादसे में मरने वाली 13 वर्षीय बच्ची की पहचान मुफीदा के नाम पर हुई है। सीओ लहरपुर का कहना है कि क्रेन की मदद से ट्रक और गन्ने को किनारे करा कर यातायात को शुरू करा दिया गया है और किसी अन्य व्यक्ति के दबे होने की सूचना अब नहीं है।

Related Articles

Back to top button
Close