उत्तर प्रदेशलखनऊ

शिवा सिंह ने किया अपने क्षेत्र का नाम रौशन

गोंदलामऊ/सीतापुर। विकास खण्ड मछरेहटा के छोटे से गांव के रहने वाले शिवा सिंह आईआईटी रूड़की से पीएचडी के छात्र है। वह पॉलिमर डिपार्टमेंट में प्रोफेसर प्रदीप के अन्तर्गत माजी के संरक्षण में शोध कर रहे है। शिवा के शोध को देखते हुए स्नातक युवा शोधकर्ता चयन समिति ने शिवा सिंह को पॉलीमर प्रोसेसिंग सोसाईटी ग्रेजुएट ट्रेवल अवार्ड 2023 के लिए प्राप्त करने के लिए चुना गया है। यह पुरस्कार शिवा की पिछली उपलब्धियों और शोध की पहचान है, जिसके लिए शिवा को 1500 यूएसडी डालर का पुरुस्कार भी दिया गया है।

साथ में सम्मान पत्र भी दिया गया है। यह सम्मान पत्र उन्हें सेन्ट गैलेन स्विट्जरलैंड में दिया गया है। शिवा मूल रूप से मछरेहटा ब्लॉक के काकोरी ग्राम पंचायत के मूल निवासी है। उनके पिता राकेश कुमार सिंह शाहजहांपुर के डाइयेट में प्राचार्या है। शिवा की प्राथमिक पढ़ाई शाहजहांपुर में ही हुई। शिवा ने 2014 में इंटर में शाहजहाँपुर जिले से किया और जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। उसके बाद शिवा ने बीएससी करोणीमल कॉलेज दिल्ली व एमएससी वीएनआईटी नागपुर से किया और उसके बाद आईआईटी रुड़की से पीएचडी कर रहे है।

Related Articles

Back to top button
Close