श्रवांगपुर जाने तक राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड रहा


श्रवांगपुर जाने तक राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड रहा
मोहम्मदी खीरी – राष्ट्रीय राजमार्ग 730 A से लिंक मार्ग से श्रवांगपुर जाने वाला डामर सड़क में जगह जगह गढ्ढे है गढ्ढा मुक्ति का नारा सिर्फ राजनैतिक मंचो तक ही सीमित रह गया वहीं उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है कि हर सडक गढ्ढा मुक्ति हो लेकिन विभाग शायद इस पर विचार नही कर रहा है लिंक मार्ग पर ही पड़ने वाली पुलिया के पास भी काफी बडा गढ्ढा है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वहीं पढ़ने वाले विद्यार्थियों को आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय निवासियों की मांग है कि उपरोक्त मार्ग को बनवाया जाये और समस्या से निजात मिले
” अभी पीएम जे एस वाई से हस्तांतरित होकर सडक हमारे विभाग में आयी पहले विभागीय कार्यवाही पुर्ण करके मरम्मती करण कराया जायेगा व शाशन से जल्द ही बजट पास करवाकर नवीनीकरण कराया जायेगा – अशोक गुप्ता अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग लखीमपुर-खीरी”




