स्थापना दिवस पर गोष्ठी हुई अयोजित
सीतापुर। आर्यव्रत बैंक के चौथे स्थापना दिवस के उपलक्ष में क्षेत्रीय कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया एवं आर्यवर्त सीतापुर परिक्षेत्र में विगत वित्तीय वर्ष में प्राप्त उपलब्धियों का विभिन्न व्यवसायिक मापदंडों के अनुसार अनुरूप आंकलन कर ग्राहकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार के द्वारा विगत वित्तीय वर्ष में बैंक द्वारा सामाजिक आर्थिक स्तर पर किए गए कार्यों को जैसे कि वृक्षारोपण हिंदी दिवस जैन बीमा स्मरण करते हुए आने वाले समय में भी लाभप्रद केयर्न समाज के आर्थिक समाज को विकास की गति देने हेतु एवं समाज के आखिरी व्यक्ति के जीवन में सामाजिक आर्थिक बदलाव लाने हेतु प्रतिबद्धता जताई गई।
साथ ही साथ क्षेत्रीय प्रबंधक ने समस्त बैंक कर्मचारियों से ग्राहकों के साथ मित्रवत व्यवहार करने एवं ग्राहकों की समस्याओं को तुरंत समाधान करने की शपथ समस्त बैंक कर्मचारियों एवं बैंक प्रबंधकों को दिलाई एवं ग्राहक की संतुष्टि को सर्वाेपरि बताते हुए ग्राहक जागरूकता हेतु चलाए जा रहे अभियान को गति देने का संकल्प लिया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय में गोष्ठी के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार के साथ वरिष्ठ प्रबंधक संदीप सिन्हा अभिषेक कुमार एवं प्रबंधक गण व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।