उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

बिजनौर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस,विवाहिता ने पति पर लगाया मारपीट आरोप

बिजनौर तहसील में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

160 शिकायतों में 13 का मौके पर ही हुआ निस्तारण

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ ! क्षेत्रीय जनता की समास्याओं के समाधान का त्वरित समाधान करने के लिए उद्देश्य से बिजनौर स्थित सरोजनीनगर तहसील परिवार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ की। अध्यक्षता में आयोजित इस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 160 ग्रामीणों द्वारा शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 13 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया जा सका।

शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया।
तहसील के दौरान भटगांव की कृषक उत्पादक सहकारी समिति के लिमिटेड के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर कहा कि भूमि का आकलन किये जाने की मांग की है।

किसानों का कहना है कि उनकी जमीनों को आकलन न होने से उन्हें किसान सम्मान निधि का लाभ नही मिल पा रहा है। जबकि भौकापुर में बनाई जा रही पानी की टंकी के निर्माण घटिया निर्माण सामाग्री का प्रयोग किये जाने का आरोप लगाया है।

तहसील दिवस में दिये गये प्रार्थना में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पानी की टंकी के निर्माण पीली ईट लगाई जा रही है। इसी प्रकार नादरगंज विद्युत उपकेन्द्र के अन्तर्गत आने वाले चिल्लावां के ग्रामीणों ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर एक फेस की विद्युत लाइन को तीन फेस में बदलने की मांग की है।

सरोजनीनगर विकासखंड की रहीमनगर-पड़ियाना ग्राम पंचायत की तकरीबन आधा दर्जन महिलाओं ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास के आवांटन में धंधली का आरोप लगाया है। रहीमनगर-पड़ियाना के मजरा नेवाजी खेड़ा निवासी कान्ति, सन्तरूप, राजरानी व नीलम सहित तकरीबन एक दर्जन महिलाओं का आरोप है कि उनके गांव में अपात्र लोगो को प्रधानमंत्री एवं मुख्य आवास योजना के तहत आवास आंवटित किये गये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस पुलिस से सम्बंधित से 06, राजस्व से 108, विकास कार्यो की 12, समाज कल्याण सम्बधित तीन व अन्य विभागों से सम्बंधित 31 मामले दर्ज किये गये। इनमें से राजस्व से संबंधित 13 मामालो का निस्तारण किया गया।

विवाहिता ने पति पर लगाया मारपीट आरोप

समग्र चेतना लखनऊ

सरोजनीनगर-लखनऊ। सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। विवाहिता का यह भी आरोप है उसका पति आप्रकृतिक दुराचार कराने का विरोध करने पर मारपीट करता है। पीड़िता की पर स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

थाना क्षेत्र के गौरी विहार में रहने वाली निधि मिश्रा का आरोप उनका पति अभिषेक मिश्रा हमेशा शराब पीकर घर आते है और नशे की हालत मारपीट करते है।

पीड़िता का यह भी आरोप का आरोप है कि उनका पति उनके साथ आप्रकृतिक दुराचार करने का विरोध करने पर मारपीट करते है। पीड़िता पुलिस को दी तहरीर में लिखा था कि बीते चार अक्टूबर को बच्चे के साथ भी मारपीट की।

Related Articles

Back to top button
Close