उत्तर प्रदेशलखनऊ

सहारा उत्पीड़ित निवेशकों ने पीएम को भेजा पोस्ट कार्ड, विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

सीतापुर। लालबाग शहीद पार्क में उत्पीड़ित सहारा निवेशकों की एक बैठक सहारा संघर्ष समिति के संयोजन में लगभग 2000 सहारा पीड़ित जमाकर्ता व कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी को सम्बोधित डाक पोस्ट कार्ड के माध्यम से अपने भुगतान की मांग के लिए पोस्ट कार्ड खरीद कर सभी जमाकर्ताओं ने सहारा द्वारा भुगतान न किए जाने से परेशान होकर अपनी भाषा में अपनी पीड़ा अपने परिवार की दुर्दशा के सुब्रत राय सहारा को दोषी ठहराते हुए प्रधानमंत्री से मध्यस्थता कर सुब्रत राय की कम्पनियों से दिलाने की मांग करते हुए पत्र डाक के माध्यम से भिजवाया गया।

संघर्ष समिति द्वारा एक मीटिंग कर अपना रोष व्यक्त कर सुब्रत राय सहारा के खिलाफ नारेबाजी बाज़ी की। सुब्रत राय सहारा होश में आओ, निवेशकों को भुगतान वापस करो। धोखेबाजी बन्द करो। सेबी सुप्रीम कोर्ट की आड़ लेना बन्द करो। हमारा पैसा वापस करो। आदि नारे लगाए। तथा सरकार व विपक्ष को भी निशाने पर लिया। संघर्ष समिति का सहयोग देने वाले प्रमुख समाजसेवी व एडवोकेट पूर्व नगर पालिका परिषद सीतापुर के अध्यक्ष आशीष मिश्रा व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष भगवती प्रसाद गुप्ता द्वारा निवेशकों को सहयोग प्रदान किया गया।

संघर्ष समिति सीतापुर में प्रमुख रूप से नवल किशोर मिश्रा रीतेश गुप्ता सुरेश यादव विवेक मिश्रा सुनील अवस्थी के डी बाजपेई महेश शर्मा फ़ूल सिंह विमल त्रिपाठी सन्तोष कुमार एडवोकेट लखीमपुर कृष्ण कुमार माता प्रसाद सन्तराम बबिता श्रीवास्तव मुशीर अहमद तरन्नुम अकीला बानो रूपेश गुप्ता गुड्डू विश्वकर्मा समय बहादुर विश्वकर्मा आदि काफी संख्या में महिलाएं पुरुषों ने भाग लिया तथा आगे की रणनीति बनाई गई है।

विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
बिसवां/सीतापुर। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर मदरसा तालीमुल कुरान में एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने कई तरह के नए मॉडलों को प्रस्तुत किया। छोटे से सेल से पंखा चलाना और ट्यूब लाइट जलाना अद्भुत लगा। इस अवसर पर मदरसे में गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता हाजी जावेद खां ने किया वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए कार्यक्रम का संचालन करते हुए समाजसेवी नय्यर शकेब ने कहा कि अल्पसंख्यक अधिकार दिवस हर वर्ष दिसंबर माह मे बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाता है।

केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं चला रखी, जिसकी संपूर्ण जानकारी जिला मुख्यालय द्वारा समय समय पर दी जाती उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी आपकी जिम्मेदारी है कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और अपना व्यवसाय शिक्षा और सामाजिक स्तर को ऊंचा उठाएं मदरसे की तालीम को कंप्यूटर से और भी बेहतर किया जाए एक हाथ मे कुरान दूसरे में कंप्यूटर के लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए मदरसे की तालीम को आधुनिक विषयों द्वारा आगे बढ़ाया जाए जिससे मदरसे के बच्चे भी अन्य बोर्डओ के समकक्ष अपने को खड़ा कर सकें मुसलमान पारसी यहूदी जैन सिक्ख बौद्ध धर्म आदि अल्पसंख्यक के अंतर्गत आते हैं इस अवसर पर हाफिज कुतुबुद्दीन सूफिया अर्शिया परवीन नूरिन शकील सागर विश्वानी मुन्ना दादा डॉ रफी कमरुद्दीन अंसारी डॉक्टर उबेद खान रिकल जोशी आसिफ बिस्वनिवगैरह मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
Close