उत्तर प्रदेशखेलपंजाबब्रेकिंग न्यूज़भविष्य के नेतामनोरंजनराजनीतिराज्यलखनऊसमग्र समाचार

डबल इंजन की सरकार गांव-गरीब के हित में कर रही काम-केशव

ग्राम रमद्वारी में आयोजित ग्राम चौपाल को डिप्टी सीएम ने किया सम्बोधित
चित्र परिचय-चौपाल को सम्बोधित करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य। लाभार्थियों को चेक प्रदान करते डिप्टी सीएम।

महमूदाबाद/सीतापुर। केन्द्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार गांव-गरीब के हित में लगातार काम कर रही है। ग्रामीण स्तर पर सरकार की दर्जनों लाभकारी योजनाएं पहुॅंच रही है। किसी भी ग्रामीण को जिला, प्रदेश मुख्यालय के चक्कर न काटने पड़े इसके लिये सरकार अब आपके गांव तक पहुॅंच रही है। ग्राम चौपाल का लक्ष्य है कि गांव की समस्या का सीधे गांव में ही समाधान कर दिया जाना।

हम प्रदेश के सभी 826 ब्लाकों में प्रत्येक ब्लाक के दो गांवों में ग्राम चौपाल कर रहे हैं। यह बात उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम रमद्वारी में आयोजित ग्राम चौपाल को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि पहले की सरकारें संसद में खड़े होकर कहती थीं कि हम सौ रूपये भेजते है तो ग्रामीण को सिर्फ पन्द्रह रूपये मिलते हैं।

बाकी बीच का पैसा भ्रष्टाचारी खा जाते थे किन्तु 2014 के बाद केन्द्र की मोदी सरकार सीधे ग्रामीणों के खातों में पैसे भेजने का काम कर रही है। यही बिचौलियों की कोई आवश्यकता नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि न मैं खाऊंगा और न खाने दूंगा और जिसने खाया है वह भी निकालकर गांव गरीब के विकास में लगाया जायेगा। मंच पर पहुॅंचने पर डिप्टी सीएम का स्वागत गांव के प्रधान सत्येन्द्र मौर्य रिंकू ने माल्यार्पण कर किया।

इस दौरान एमएलसी पवन सिंह, बिसवां विधायक निर्मल वर्मा, सिधौली विधायक मनीष रावत, कुर्सी विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर गुप्त, संकटा देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष आर.के. वाजपेयी, भाजपा नेता शिवकुमार गुप्त, अम्ब्रीश गुप्त आदि मंच पर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का विधिवत संचालन सहायक अध्यापिका साधना दीक्षित ने किया।

जनता से संवाद करते गये डिप्टी सीएम
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सम्बोधन शुरू करने के कुछ क्षण बाद ही जनता से संवाद शुरू कर दिया। उन्होने पूछा कि गांव में पेयजल के लिये टंकी बन रही है तो लोगो ने जवाब दिया कि बन रही है। उन्होने नलकूप चालकों से कहा कि सरकार अप्रैल माह से नलकूप चलाने वाले किसानों का बिजली बिल पूरी तरह से माफ करेगी और वह बिल सरकार भरने का काम करेगी। उन्होने महिलाओं से स्वयं सहायता समूह, किसानों से भूमि का मालिकाना हक आदि को लेकर भी खूब सवाल किये और जनता से जवाब मांगा।

कब्जे खाली कर दो, वरना सरकार करा देगी
उपमुख्यमंत्री ने सम्बोधन के आखिरी समय में अवैध कब्जेदारों को बारी-बारी से चेतावनी दी। उन्होने कहा कि लोगो ने गांव की चारागाह भूमि पर कब्जा कर रखा है। लोगो ने चकमार्गां पर कब्जा कर लिया है। गांव की छोटी नदी, तालाब आदि को पाटकर वहां कब्जा कर लिया है। ऐसे लोग अपना कब्जा खाली कर दें वरना सरकार में ताकत है वह खाली करा लेगी।

साहब! गौशाला वाले पैसा मांगत है….
डिप्टी सीएम अवारा जानवरों को लेकर ग्रमीणों से संवाद कर रहे थे। उन्होने कहा कि सरकार गौशाला बना रही है। अवारा जानवरों को संरक्षित कर रहे है किन्तु किसानों और पशु पालकों से अपील है कि वह जानवरों को रात के अंधेरे में न छोड़े। वह जानवरों को गौशाला लेकर जाए और वहां सुरक्षित कर दें। डिप्टी सीएम इतना कहते ही बीच से ग्रामीणों ने कहा कि साहब! गौशाला वाले हर जानवर पर पांच सौ रूपया मांगत है…. इतना सुनते ही डिप्टी सीएम ने तत्काल सीडीओ अक्षत वर्मा को बुलाकर पूरे मामले की जांच कर पैसा मांगने वाले लोगो पर मुकदमा दर्ज करने और जेल भेजने के निर्देश दिये।

कांग्रेस से लेकर अखिलेश तक पर हमला
डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछड़ा वर्ग के विरोधी हैं। इन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ गंदे शब्दों का हमेशा इस्तेमाल किया है। न्यायालय ने इनको सजा सुनाई है। मैं सजा सुनाए जाने और उनकी लोकसभा सदस्यता समाप्त किये जाने के फैसले का भी स्वागत करता हूॅं। उन्होने शिवपाल यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वह अभी-अभी सपा में गये हैं। अभी वह कुछ दिन बोलेंगे। उन्होने अखिलेश यादव के चौपाया का राज वाले मामले पर भी हमला बोला।

लाभार्थ्यिों को दिये प्रमाणपत्र
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के द्वारा पीएम आवास योजना के किरन देवी, नीतू, रामकली, उदयराज, इमरान, ओमकार, सुशील कुमार, राजेन्द्र, राजेश, रंजना देवी, बृजेश कुमार, रामसागर, सुमन देवी, इन्द्रेश कुमार, रामकिशोर को आवास का प्रमाणपत्र सौंपा और बधाई दी। डिप्टी सीएम ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी आर्थिक लाभ की चेके प्रदान कीं।

विधायक ने मांगा पार्क और पुल
विधायक आशा मौर्या ने सम्बोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। जब से महमूदाबाद में भाजपा का कमल खिला है वहां सड़कें, पुल पुलिया, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन की दिशा में काम शुरू हो गये हैं। उन्होने डिप्टी सीएम ने कहा कि जो सभी विकास कार्य मेरे द्वारा बताये गये उनको मुख्यमंत्री और दूसरे मंत्रियों ने प्राथमिकता पर पूरा किया। अभी हाल ही में सिधौली-महमूदाबाद क्रासिंग पर ओवर ब्रिज के लिये भी पैसा स्वीकृत कर दिया गया है। लोक निर्माण मंत्री द्वारा बाईपास की स्वीकृति दे दी गई है। विधायक ने डिप्टी सीएम से विधानसभा में एक पार्क तथा नूरपुर पुल का चौड़ीकरण करने की मांग की।

Related Articles

Back to top button
Close