रोजगार मेले का आयोजन 25 को, मुस्तफा कांफ्रेंस का हुआ आयोजन

रोजगार मेले का आयोजन 25 को
सीतापुर। जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय के प्रांगण में 25मई को प्रातः 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा असिस्टेन्ट मैनेजर, ब्लाक हेड, कम्प्यूटर ऑपरेटर, टेलीकॉलर, सुपरवाइजर आदि पदो के लिए प्रतिभाग किया जाना है, जिसमें हाईस्कूल, इण्टर स्नातक व आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य हो, का चयन वेतनमान 10हजार से 15हजार तक के पदों पर किया जायेगा।
इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र एवं फोटो सहित उक्त तिथि को रोजगार मेले में प्रतिभाग करें। तथा रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला सेवायोजन कार्यालय सीतापुर से सम्पर्क कर सकते है। तद्दिनांक को युवाओं की कॅरियर काउन्सिलिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसके लिए आने जाने हेतु कोई मार्ग व्यय आदि देय नहीं होगा।
मुस्तफा कांफ्रेंस का हुआ आयोजन
बिसवां/सीतापुर। कस्बे के मोहल्ला मियांगंज स्थित मीट मार्केट के निकट मरहूम मौलाना अनवार हुसैन कादरी के ईसाले सवाब के मुताल्लिक एक जलसा इसलाहे मुआशिरा व अजमते मुस्तफा कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसकी सदारत आल इंडिया रजा एक्शन कमेटी दरगाह आला हजरत के सदर मुफ़्ती अदनान रजा कादरी ने की व निजामत मौलवी इस्माइल कादरी एवं मौलाना अख्तर रजा ने की। जलसे का आगाज हाफिज कुर्बान ने कुरआन की तिलावत से किया। खि़ताब करते हुए मेहमाने खुसूसी मुफ़्ती शहजाद आलम मिस्बाही ने कहा कि आज हमारे मुआशिरे में तमाम तरह की बुराइयाँ फैली हुयी हैं इन बुराइयों से बचने के लिए हमें नबी पाक की सुन्नत पर अमल करना होगा।
उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को दीन सिखाओ, अपनी बेटियों को दीन सिखाओ तभी समाज में फैली बुराइयों से हम अपनी बच्चियों को महफूज कर पाएंगे। काजी शहर बिसवां मौलाना फैजान हुसैन कादरी ने कहा कि नबी की सुन्नत छोड़कर हम तरक्की नहीं कर सकते। जलसे की सदारत कर रहे मुफ़्ती अदनान रजा ने मरहूम मौलाना अनवार हुसैन कादरी की दीनी व अदबी खिदमात को याद करते हुए उन्हें ईसाले सवाब पेश किया और मुल्क में अमन व चौन की दुआ मांगी। कारी जैनुलआबदीन कानपुरी व शाहनवाज रजा ने नाते पाक पढ़कर खिराजे अकीदत पेश की।
इस अवसर सय्यद अकबर रजा कादरी, मुफ़्ती अब्दुल मुबीन कादरी, हाफिज कमालुद्दीन बरकाती, मौलाना जीशान सक्काफी,हाफिज जीशान बरकती, हाफिज सुबुगतगीन रजा, मास्टर तबस्सुम हुसैन कादरी, महबूब अली, एजाज अली, सय्यद हुसैन कादरी, सज्जाद रजा, रेहान कादरी, अख्तर कुरैशी, सलीम कुरैशी, असलम सभासद, मास्टर सिराजुद्दीन अंसारी, सलमान रजा, रियाजुद्दीन, जीशान रजा, हस्सान रजा इस्माइली, चाँद खान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।




