उत्तर प्रदेशलखनऊ

काला दिवस के रूप में चीनी मिल कर्मचारी मनाएंगे दीवाली

महंगाई भत्ता न बढ़ाए जाने से अक्रोशित हैं मिलकर्मी

महमूदाबाद/सीतापुर। दीपावली पर्व को चीनीमिल कर्मचारियों ने मंहगाई भत्ता न बढ़ने पर काले दिवस के रूप में मनाए जाने की चेतावनी देते हुए जीएम को ज्ञापन सौंपा है। कर्मचारियों ने कहा कि ज्यादातर सरकारी विभागों के कर्मियों को मंहगाई भत्ता दिया जा रहा हे तो फिर चीनीमिल कर्मियों को क्यों नहीं दिया जा रहा है। दि किसान सहकारी चीनीमिल महमूदाबाद के कर्मचारी रामराज, शिवभगवान, नसीर अहमद, शाहिद खां, पुतान सिंह, सर्वजीत, भगौती प्रसाद, लक्ष्मीकांत शुक्ल, भृगुनाथ आदि ने जीएम चीनीमिल को शनिवार को एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि सहकारी चीनीमिल संघ एवं उसके अधीनस्थ सहकारी चीनीमिलों में कार्यरत कर्मियों को मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है। वर्तमान में सहकारी चीनीमिल संघ के घाटे का उल्लेख करते हुए जुलाई 2021 में मंहगाई भत्ते में प्रमुख सचिव द्वारा रोंक लगा दी गई थी। ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य सरकार के अधीन लगभग सभी विभाग घाटे में चल रहे हैं जबकि उन्हें मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है। राज्य सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कर्मचारियों ने ज्ञापन में कहा है कि यदि उन्हें दीपावली से पहले मंहगाई भत्ता नहीं मिला तो वे दीपावली पर्व को काले दिवस के रूप में मनाएंगे और कर्मचारियों के साथ उनके परिवार भी दीपावली नहीं मनाएंगे।

Related Articles

Back to top button
Close