उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

अवैध कब्जे को हटवाने के बजाए उल्टे पत्रकार को ही धमका रहे हैं सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता

अवैध कब्जे को हटवाने के बजाए उल्टे पत्रकार को ही धमका रहे हैं सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता

रोजवहा नहर के कोलाबे को पाटकर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किए जाने का मामला

राहुल तिवारी

लखनऊ। सरोजनी नगर के ग्राम रामदासपुर में नहर के कोलाबे को पाटकर अवैध रूप से प्लाटिंग करने वाले भूमाफियाओं पर जिन अधिकारियों को कार्यवाही करनी चाहिए वही अधिकारी उल्टे पत्रकारों को ही कार्यवाही की धमकी दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार सरकारी जमीनों व नहर विभाग की जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दे रहे हैं जिसके लिए मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर कड़े निर्देश भी दिए थे लेकिन उसके बाद भी विभागीय अधिकारियों की सांठगांठ के चलते दबंग प्रापर्टी डीलर अब इन्ही विभागीय अधिकारियों की सैह पर उनके ही सिंचाई विभाग की करोड़ों की जमीन पर कब्जा कर रहे।

सरोजनीनगर तहसील के ग्राम रामदासपुर गाँव में ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहाँ गाँव से निकली लखनऊ मोहान रोजवहा नहर से चक गाँव तक किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने के लिए बने कोलाबे को ही दबंग प्रापर्टी डीलर चीनू गुप्ता निवासी दरगाह हजरत अब्बास रोड, सहादतगंज ने पाट डाला और सिंचाई विभाग के इस अधिकृत कोलाबे को पाटकर प्लाटिंग भी कर डाली जबकि इसकी जानकारी नहर विभाग खंड द्वितीय के एसडीओ व अधिशासी अभियंता को भी है।

जब सोमवार को पत्रकार ने अधिशासी अभियंता से इस मामले में जानकारी लेने का प्रयास किया तो अधिशासी अभियंता ने उल्टा पत्रकार को ही धमकाना शुरू कर दिया।

Related Articles

Back to top button
Close