चुनाव के मद्देनजर पुलिस महकमें ने दिखाई ताकत

– एसपी ने पुलिस बल और सीआरपीएफ के साथ किया शहर में फ्लैग मार्च
– जनता से की भयमुक्त मतदान की अपील
बांदा। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन सिंह के कुशल निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद की पुलिस द्वारा कार्य़वाही तेज कर दी गई है । स्वयं पुलिस अधीक्षक बांदा फील्ड में उतर कर समस्त तैयारियों का स्वतः अवलोकन कर रहे है ।
इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा भारी मात्रा में जनपदीय पुलिस व केन्द्रीय पुलिस बल के साथ संवेदनशील स्थानों में फ्लैग मार्च किया गया । थाना कोतवाली क्षेत्र के अतर्रा चुंगी, तिन्दवारा, खूंटी चौराहा, खाईंपार, मर्दननाका, कालवनगंज, बलखंडीनाका, अलीगंज, गूलरनाका, कनवारा बाईपास, छावनी, जरैली कोठी, आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया ।
फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से वार्ता की गई तथा मतदान में आने वाली समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई । पुलिस अधीक्षक द्वारा हिस्ट्रीशीटरों व अराजक तत्वों के घरों का भी भ्रमण किया गया तथा उन्हे चेतावनी दी कि गलत कृत्य छोड़कर समाज की मुख्य धारा में शामिल हो जाएं अन्यथा कठोर वैधानिक कार्य़वाही की जायेगी ।
फ्लैग मार्च के दौरान संवेदनशील मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । भ्रमण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बांदा, क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह, शहर कोतवाल राजेंद्र सिंह राजावत सहित सहायक कमांडेंट केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल मौजूद रहे।
बांदा से
अनिल सिंह गौतम की रिपोर्ट




