उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के पीएनबी में विलय के बाद बेंती शाखा में लगातार बढ़ रही है ग्राहकों की संख्या

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के पीएनबी में विलय के बाद बेंती शाखा में लगातार बढ़ रही है ग्राहकों की संख्या

रक्षामंत्री के द्वारा गोद लिए जाने के बाद बेंती गांव में खुली थी बैंक शाखा

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। सरोजनीनगर नगर विकास खंड के सांसद आदर्श ग्राम बेतीं जिसे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गोद ले रखा है इस गांव में सबसे पहले ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स शाखा का उद्घाटन किया गया था जो आज पंजाब नेशनल बैंक में समाहित हो चुकी है। बेतीं गांव की इस बैंक शाखा में लगभग 6000 खाताधारक हो चुके हैं।

जिसमें ग्राम अमावा, रामदासपुर, नारायणपुर सहजनपुर, सैदपुर पुरही, दराब नगर बरकोता हरौनी, तारा खेड़ा रामगढ़ी, कल्लन खेड़ा खेड़ा सहित तमाम ऐसे गांव है जहां के निवासी इस बैंक के खाता धारक हैं। बता दे इस बैंक के हेड कैशियर सिराज अहमद की मेहनत से लगातार बेतीं गांव की इस बैंक में ग्राहकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। रामदासपुर गांव निवासी खाता धारक राम प्रताप तिवारी ने बताया की बेतीं बैंक में काफी सहूलियत मिलती है यहां ना तो भीड़ होती है और ना ही लेन-देन में ही कोई समस्या आती है और काम भी जल्दी हो जाता है।

वही बेतीं गांव से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हरौनी कस्बे में यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा जहां ग्राहकों की लगातार शिकायतें मिल रही हैं इस बैंक में काफी लापरवाही भी उपभोक्ताओं द्वारा बताई जा रही है यहां पर ग्राहकों को घंटों मशक्कत करना पड़ता है उसके बाद लेनदेन में भी समस्या उत्पन्न होती है जिसके चलते यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा के तमाम खाता धारक बेतीं गांव की पंजाब नेशनल बैंक में अपना खाता खुला चुके हैं। बेतीं बैंक में ग्राहकों के बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था एवं पीने के लिए पानी की भी सुविधा उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button
Close