उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

पीएम ने प्राण प्रतिष्ठा के द्वारा विरासत आधारित विकास की संभावनाओ का दिया संदेश: पुष्पेन्द्र पासी

पीएम ने प्राण प्रतिष्ठा के द्वारा विरासत आधारित विकास की संभावनाओ का दिया संदेश: पुष्पेन्द्र पासी

बीजेपी नेता ने हरौनी में एलइडी लगवाकर लोगों को दिखवाया प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। वरिष्ठ भाजपा नेता डा0 पुष्पेन्द्र पासी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा के बहाने जातीय समरसता, उत्तर-दक्षिण का भेद पाटने और विरासत आधारित विकास की संभावनाओं का संदेश दिया गया।

प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा स्वावलंबन, स्वाभिमान, स्वरोजगार के साथ संस्कारयुक्त रहते हुए आध्यात्मिक चेतना के विकास से जुड़कर सांस्कृतिक विरासत में छिपी समृद्धि की संभावनाओं पर काम करने की ललक जगाने का प्रयास किया गया है। डा0 पासी द्वारा सोमवार को सरोजनीनगर के हरौनी स्थित झांडेश्वर महादेव परिसर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सीधा प्रसारण एवं अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों को सम्बोधित किया गया।

इस प्राण प्रतिष्ठ के कार्यक्रम के दौरान डा0 पासी ने कहा कि महात्मा गांधी तक ने आदर्श शासन के लिए रामराज्य पर बल दिया था। यही नही महर्षि वाल्मीकि व तुलसीदास भी राम समृद्धि को सिर्फ आर्थिक संपन्नता तक सीमित नहीं मानते। उनका मानना था कि समाज के संस्कार, एक-दूसरे के सरोकारों को सम्मान देने के संकल्प, परस्पर प्रीति व रीति, अनुराग, स्नेह, सत्ता यानी पद-प्रतिष्ठा पाने की जतन की जगह त्याग की भावना का संकल्प देखते हैं।

इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश सिंह चौहान के अलावां शिवशंकर सिंह शंकरी, पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश रावत, देवेन्द्र कुमार बब्लू, मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, भाजपा अनुसूचित मोर्चे के कार्यकारिणी सदस्य सुभाष पासी व गंगाराम भारती, भाजपा नेता शिव कुमार सिंह चौहान, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हरौनी अतुल सिंह माखन, पूर्व प्रधान हरौनी बृजेश सिंह डब्बू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह का किया गया सीधा प्रसारण

अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ग्रामीण देख सके इसके लिए डा0 पुष्पेन्द्र पासी द्वारा मंदिर परिसर में बड़ी एलईडी लगाकर सीधा प्रसारण कराया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने अयोध्या में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का संजीव प्रसारण देखा। कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण भी सुना। यहां सुबह शुरू किया गया भण्डारा शाम तक चलता रहा। इस दौरान कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button
Close