उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

बंथरा में भाई ने धारदार हथियार से की भाई की हत्या

राहुल तिवारी

लखनऊ| राजधानी के थाना क्षेत्र बन्थरा के दराब नगर बरकोता गाँव में हत्या की खबर है। सूचना के मुताबिक भाई ने भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी है।

हथियार से कई वार किये गए हैं। मौके पर पुलिस बल तैनात है। अभी हत्या की वजह सामने नहीं आई है।

राजधानी के थाना क्षेत्र बन्थरा के दराब नगर बरकोता गाँव में भाई ने भाई की धारदार हथियार से कई वार करके मौत के घाट उतार दिया|

बुधवार की देर रात थाना क्षेत्र के दराब नगर बरकोता गाँव में अशोक पुत्र राम आसरे अपने छोटे भाई से किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा व गाली गलौज करने लगा जिस पर सुजीत ने इसका विरोध किया लेकिन मामला बढ़ता गया तभी सुजीत ने धारदार हथियार से अशोक के गर्दन पर ताबड़तोड़ कई वार किये जिससे अशोक की मौके पर ही मौत हो गई जिससे गाँव में सनसनी फैल गई।

सुजीत ने हत्या कर हरौनी चौकी जाकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुची बन्थरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अशोक 5 भाई थे जिसमें सुजीत सबसे छोटा था | मृतक अशोक के माता पिता की पहले ही मौत हो चुकी है|

Related Articles

Back to top button
Close