पीएचसी हरौनी में स्टाफ नर्सों के आने से शुरू हुईं नार्मल डिलेवरी

पीएचसी हरौनी में स्टाफ नर्सों के आने से शुरू हुईं नार्मल डिलेवरी
रंग लाई विधायक राजेश्वर सिंह की मेहनत
समग्र चेतना संवाददाता
लखनऊ। सरोजनी नगर के भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह
के आदेश व भाजपा नेता वीरेंद्र रावत के अथक प्रयासों से हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीएचसी में लंबे समय से बंद डिलीवरी स्टाफ नर्सों गीतादेवी, संध्या, आशा भारती के आ जाने से नॉर्मल डिलीवरी शुरू हो गईं है ।
डॉ रस्मि रैना की उपस्थित मे बीते शनिवार रात 8:00 बजे लतीफ नगर निवासी लक्ष्मी पत्नी सुनील के नॉर्मल डिलीवरी मे लड़की पैदा हुई।
जिसमें लतीफ नगर की आशा बहू स्नेह लता ने कई आशा बहुओं को व ,समाज सेवी लोगों को बुलाकर केक काटा व मिठाई बाटकर खुशी मनाई ।
इस अवसर पर माखन सिंह, भाजपा नेता सुभाष पासी, वीर कान्त,संदीप रावत , ममता रावत, आशा बहू मंजू कश्यप, मंजूल, द्रोपदी, मालती देवी, रफी कुन,सुनीता गौतम, आदि कई महिलाये उपस्थित रहीं ।




