उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

ए०सी०पी० और डी०सी०पी० पुलिस ने स्कूल के होनहारों को दिया मार्गदर्शन और आर्शीवाद

दिल्ली पब्लिक स्कूल एल्डिको लखनऊ में ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मिला मेडल, मामा राहुल और शिवानी ने किया गुलदस्ता भेंट

अर्जुन सिहँ / समग्र चेतना संवाददाता

लखनऊ । दिल्ली पब्लिक स्कूल की कई ब्रान्चों में हाईस्कूल व इन्टरमीडियट की सी०बी०एस०सी० बोर्ड परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्र—छात्राओं को पुरुष्कृत करने के लिए एल्डिको में स्थित विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के माता—पिता को भी विद्यालय द्वारा आमँत्रित किया गया । विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा जहाँ अपने कर्तब्य और उत्तरदायित्व का निर्वहन करके, कठिन परिश्रम करके, बच्चों में शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ाकर और जागरुक करके, उन्हे विद्यालय में ज्यादा से ज्यादा अंक प्राप्त कराने का जो संकल्प लिया, आज उसे पूरा कराकर, विद्यालय का नाम रोशन किया है ।

सहायक पुलिस आयुक्त, कैन्ट ने उच्च अंक प्राप्त बच्चों से काफी प्रभावित हुई, और उन्हें आगे भी उच्चस्तर की शिक्षा प्राप्त करके, देश सेवा में अपने को समर्पित करने का आह्वान किया । वहीं पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने कहा कि जहाँ विद्यालय की प्रिंसिपल मनीषा अन्थवाल के अनुशासन में विद्यालय दिन दूनी रात चौगुनी अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहा है, वहीं पर इस विद्यालय से होनहार बच्चे, जो कल भारत के भविष्य है, देश सेवा के लिए तैयार किया जा रहा है । पुलिस के उच्चाधिकारियों ने विद्यालय के अनुशासन पर संतोष व्यक्त किया ।

विद्यालय के प्राँगण में हुए होनहार बच्चों के कार्यक्रम में सबसे ज्यादा प्रसन्नचित वह चेहरे दिखे, जिनके बच्चों को विद्यालय द्वारा मेडल देकर पुरुष्कृत किया गया । इसी क्रम में जब बच्चे हर्षोल्लास के साथ अपने घर पहुँचे तो बधाई देने वाले इंतजार ही कर रहे थे । अपनी माँ मँजू कनौजिया के साथ जब विज्वल वर्मा रहीमाबाद अपने घर पहुँचे, तो ग्रामवासियों ने स्कूल में 95% प्रतिशत अंक मिलने पर फूल माला से स्वागत किया, उनकी खुशियों में शामिल होकर, छात्र के मामा राहुल कनौजिया व मामी शिवानी द्वारा अपने करकमलों से गुलदस्ता भेंटकर और मिठाई खिलाकर आर्शीवाद दिया ।

Related Articles

Back to top button
Close