एकता दिवस के रुप में मनाई गई पटेल जंयती, रन फार यूनिटी का आयोजन

कर्मचारियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ
सीतापुर। राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पूर्ण उत्साह, उमंग के साथ मनाया गया। कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी अनुज सिंह ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये सभी अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले कई वर्षों से प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर का पावन दिवस न केवल राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार सरदार पटेल की जयंती के रूप मे बल्कि राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी पूरे देश में हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाता है।
जिलाधिकारी ने सभी को शपथ दिलायी कि ‘‘मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिये स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयन्त करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा सम्भव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं। इस दौरान एडीएम न्यायिक हरिशंकर लाल शुक्ला, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। विकास भवन में सीडीओ ने पटेल के चित्र पर माल्यापर्ण कर सभी कर्मचारियों को शपथ दिलाई। पुलिस लाइन्स में पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभाल ने पटेल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
एनसीसी कालोनी के मैदान से 150 एनसीसी कैडेटों ने अहिल्याबाई चौक होते हुए रन फ़ॉर यूनिटी में भाग लिया। राजकीय इंटर कॉलेज से 50 एनसीसी कैडेटों व सदर कोतवाली के लगभग 30 पुलिसकर्मियों को डीआईओएस अनूप कुमार तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खैराबाद संवाददाता के अनुसार जेएलडीजे खैराबाद के 73 एनसीसी कैडेटों ने अल्लामा फजले हक खैराबादी स्मारक होते हुए रन फ़ॉर यूनिटी में भाग लिया। इस अवसर पर कैडेटों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी ली। इस अवसर पर सदर कोतवाल टीपी सिंह, कैप्टन केके वर्मा, ले. खान शादाब जमीर, ले. पवन यादव, ले. सुनील सिंह, चीफ ऑफीसर शिवमूर्ति, सूबेदार मेजर मनोज कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता व शिक्षक आशीष भैया वा शाह आलम उपस्थित रहे।
भारत तिब्बत सहयोग मंच के जिलाध्यक्ष प्रभात अग्निहोत्री ने भारत के प्रथम गृह मंत्री एवं लौह पुरुष के नाम से विख्यात महापुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन किया। इस अवसर पर प्रभात अग्निहोत्री ने अपने साथी ऋषभ त्रिवेदी नगर अध्यक्ष भाजयुमो के साथ नगर के विभिन्न पार्कों को चिन्हित कर के 147 पौधों का रोपण किया। प्रभात पर्यावरण प्रेमी माने जाते हैं और प्रतिवर्ष महापुरषों की जयंती व पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण करते है। उनके द्वारा जनपद के विभिन्न भागों में वृक्षारोपण किया जाता है। इस अवसर पर जिला महामंत्री बीटीएसएम शरद श्रीवास्तव, नगर मंत्री राहुल, नगर मंत्री सूरज, जिला मंत्री बीटीएसएम दीपक सिंह आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।




