उत्तर प्रदेशलखनऊ

कार ने बाइक को मारी टक्कर, मां की मौत, बेटा घायल, अयोध्या में हुई नाबालिग छात्रा की मौत से आक्रोश

कार ने बाइक को मारी टक्कर, मां की मौत, बेटा घायल
सीतापुर। रामकोट थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार एक कार ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तरफ से अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जाएगी। घटना रामकोट थाना इलाके की है। यहां कार की टक्कर से दर्दनाक हादसा हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, महोली की तरफ से सीतापुर आ रहे बाइक सवार मां और बेटे दवाई लेने जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया। घटना में दोनों घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान मां की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका उपचार जारी है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जाएगी।

अयोध्या में हुई नाबालिग छात्रा की मौत से लोगों में आक्रोश
सीएम को भेजा ज्ञापन
सीतापुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के लोगों ने अयोध्या में हुई नाबालिग छात्रा की मौत मामले में आक्रोश व्यक्त किया है। स्कूल की छत से नीचे फेंककर हत्या मामले में कायस्थ समाज के लोगों में काफी आक्रोश है। इसी आक्रोश के चलते लोगो ने सड़कों पर उतरकर नाराजगी जाहिर की और सीएम योगी को संबोधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग है कि छात्रा की मौत में शामिल स्कूल प्रबंधन सहित अन्य लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अयोध्या में हुई इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है। मामला अयोध्या जनपद का है। यहां 27 मई को छुट्टी के दिन एक स्कूल की नाबालिग छात्रा को छत से फेंककर हत्या कर कर दी गई। छात्रा के नीचे गिरने और अस्पताल ले लाते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं।

किशोरी के परिजनों ने स्कूल मैनेजर, प्रिंसिपल और गेम टीचर पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस और एसआईटी टीम सीन रिक्रिएट करते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है, लेकिन अभी कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं, जिससे हत्या की वजह साफ हो सके। इस घटना की आग अब राम की नगरी अयोध्या से निकलकर सीता की नगरी सीतापुर पहुंच चुकी है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के लोगों ने सड़कों पर उतरकर आक्रोश व्यक्त किया और ऐसे सामाजिक संस्थानों को बंद करने के साथ ही साथ घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ फांसी की मांग की है। जिलाध्यक्ष यशदीप सिंह ने कहा कि ऐसे घटनाएं समाज को झकझोर देती हैं और ऐसे स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग डीएम के माध्यम से सीएम योगी को ज्ञापन भेजकर की है।

Related Articles

Back to top button
Close