उत्तर प्रदेशलखनऊ

सीतापुर डीएम के सख्त निर्देश, कोई भी कार्य अधिक समय तक लम्बित न रखा जाए

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई नैमिष कार्यों की समीक्षा बैठक

सीतापुर। डीएम अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नैमिष कार्याे की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान डीएम ने नैमिष में कराये जा रहे कार्याे की जानकारी करते हुये संबंधित को निर्देश दिये कि जो भी कार्य लम्बित उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण किया जाये तथा कोई भी कार्य अधिक समय तक लम्बित न रखा जाये। उन्होंने कहा कि जो भी लोग बाहर से आते हैं उनके ठहरने की समुचित व्यवस्था होनी चाहिये।

गेस्ट हाउस में रंगाई-पुताई, प्रकाश, पंखे आदि व्यवस्था सुनिश्चित की जायें। कारीडोर की जानकारी लेते हुये नैमिष क्षेत्र का मास्टर प्लान तैयार किये जाने के निर्देश संबंधित को दिये। मास्टर प्लान तैयार करें ताकि कोई भी कार्य अव्यवस्थित तरीके से न हो तथा नक्शे के अनुसार ही सभी कार्य पूर्ण किये जायें। चक्रतीर्थ पर प्रवेश द्वार पर चल रहे कार्यों की स्थिति एवं प्रवेश द्वार पर लगे पेड़ों को बचाने हेतु किये गये उपायों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चक्रतीर्थ पर बाउन्ड्रीवाल पूरी ससमय बना दी जाये, जहां तक सरकारी जमीन है। चक्रतीर्थ का पानी गोमती नदी तक जाता है इसका प्लो अच्छा कर दिया जाये ताकि बैकप्लो बन्द हो जाये।

जब पानी प्लो में जायेगा तो चक्रतीर्थ का पानी साफ हो जायेगा। डीएम ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि नैमिष के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस का सौन्दर्यीकरण कराया जाये ताकि बिल्डिंग बाहर से अच्छी दिखे। उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि चिन्हित पड़ावों पर प्रकाश, पानी आदि की व्यवस्था की जाये ताकि ठहरने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो, यह सुनिश्चित किया जाये तथा सभी पड़ावों का निरीक्षण संबंधित अधिकारी करें, जिन पड़ावों में जो भी कमियां है उन कमियों को दूर किया जाये। बैठक के एसडीएम मिश्रिख अनिल कुमार, उप निदेशक पर्यटन लखनऊ मण्डल लखनऊ डा. कल्याण सिंह, जिला सूचना पर्यटन अधिकारी सूचित सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close